नीट (मेडिकल) की परीक्षा – 2018 : बलूनी क्लासेज का दबदबा कायम । सौम्या पालीवाल ने अधिकतम ६३० अंक प्राप्त कर संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नीट (मेडिकल) की परीक्षा – 2018 : बलूनी क्लासेज का दबदबा कायम
सौम्या पालीवाल ने अधिकतम ६३० अंक प्राप्त कर संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया
बलूनी क्लासेज उत्तराखण्ड का एक मात्र ऐसा कोचिंग संस्थान है जो प्रतिबर्ष सफलता के नए नए आयाम कायम करता रहता है । गत बर्ष की भांति इस बर्ष भी संस्थान के सौ से भी अधिक छात्र छा
त्रायें नीट (मेडिकल) की परीक्षा में सफल रहे तथा मेरिट के अनुसार अच्छे मेडिकल कालेजों में अपनी सीट सुनिश्चित की । संस्थान के अधिकतर छात्र छात्राओं ने ५०० से अधिक अंक प्राप्त किये । बलूनी क्लासेज की छात्रा सौम्या पालीवाल ने अधिकतम ६३० अंक प्राप्त कर संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संस्थान के निदेशक श्री विपिन बलूनी एक बेहतर शिक्षाविद होने के साथ साथ एक अच्छे समाज सेवक भी हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को सहायता कर उनकी प्रतिभा को बेकार नहीं जाने देते हैं । संस्थान के निदेशक श्री विपिन बलूनी ने संस्थान मैं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सौम्या पालीवाल के घर जाकर उसे सम्मानित किया जिससे सौम्या के साथ साथ संस्थान से जुड़े अन्य सभी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा । उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए बलूनी क्लासेज निश्चित रूप से एक वरदान है।
आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति के सभी पदाधिकारियों एवंम सदस्यों की ओर से सभी सफल छात्र छात्राओं को हार्दिक शुभ कामनायें एवं बहुत बहुत बधाई, साथ ही बलूनी क्लासेज के प्रबंधक/निदेशक एवं समस्त स्टाफ को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद ।
574 total views, 1 views today