एन.डी.आर.एफ. टीम व सेना, नौसेना, वायुसेना और तटरक्षक बलों की टीमें बचाव व राहत कार्यों में मुस्तैद
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, ९ अगस्त। इन दिनों देश के कई हिस्सों में बाढ़ के कहर ने इस तरह बर्बादी का तांडव मचाया हुआ है की कई शहर व गांव जलमंग्न हो गए हैं। आम जान जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बाढ़ प्रभावित चार राज्यों महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और गुजरात में राहत और बचाव कार्यों के लिए एन.डी.आर.एफ. की लगभग 83 टीमें भेजी गई हैं। मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के हालात और उनसे निपटने के लिए केंद्रीय मंत्रालों तथा एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की गई। एनडीआरएफ के महानिदेशक ने बैठक में बताया कि एनडीआरएफ की 83 टीमों ने सभी जरूरी उपकरणों के साथ चारों बाढ़ प्रभावित राज्यों के संवेदनशील इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है।
ये टीमें सेना, नौसेना, वायुसेना और तटरक्षक बलों की 173 टीमों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। एनडीआरएफ की एक टीम में लगभग 45 कर्मी होते हैं। स्वंय गृहमंत्री अमित शाह लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते दो दिनों में महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में बहुत तेज बारिश हुई है। इसके अलावा गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में शनिवार तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। एनडीआरएफ टीम व सेना, नौसेना, वायुसेना और तटरक्षक बलों की टीमें हर सम्भव राहत व बचाव कार्यों में रात दिन लगी हैं।
211 total views, 1 views today