दून डिफेंस एकेडमी ने किया पूर्व नौ-सैनिकों का सम्मान
दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता द्वारा पूर्व नौसैनिकों के सम्मान में आयोजित किया गया एक मिलन समारोह
आकाश ज्ञान वाटिका,देहरादून । शनिवार, १७ अगस्त २०१९। सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस एकेडमी में नौ सेना के भूतपूर्व जांबाजों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त चीफ पेटी अफसर संतन सिंह पंवार ने भारतीय नौ सेना के पूर्व अफसर शांति स्वरूप उनियाल व चीफ अफसर कुंवर सिंह नेगी को शॉल ओढा कर सम्मानित किया । विदित हो कि दून डिफेन्स एकेडमी भारतवर्ष के श्रेष्ठ डिफेन्स कोचिंग इंस्टिट्यूट में से एक है। दून डिफेन्स एकेडमी से कोचिंग लेकर प्रतिवर्ष सैकड़ों युवा भारतीय सशस्त्र सेनाओं का हिस्सा बनकर मातृभूमि की रक्षा करते हैं। आज का यह कार्यक्रम दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक व नौ सेना में सबमेरीन अधिकारी रहे संदीप गुप्ता द्वारा पूर्व नौसैनिकों के सम्मान में, एक मिलन समारोह के रूप में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कि 15 अगस्त को दून डिफेंस एकेडमी ने अपना 15वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। गुप्ता ने कहा कि वे आज जो कुछ भी हैं, भारतीय नौ सेना की वजह से हैं। नौ सेना ने हमेशा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया। गुप्ता ने कहा कि उन्होंने भी देश के लिए, आने वाली पीढ़ी को भारतीय नौ सेना में जाने की प्रेरणा दी और सभी सैनिकों के साथ उनका अटूट रिश्ता रहा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व नौ सेना समिति के अध्यक्ष डॉ विमल नौटियाल ने कहा कि भारत सरकार ने कश्मीर से अनुछेद 370 हटा कर एक साहसिक व अभूतपूर्व निर्णय लिया है। डॉ नौटियाल ने कहा कि भारतीय नौ सेना ने देश की सीमाओं की रक्षा करने में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आज सम्मानित होने वाले पूर्व नौ सेना के अधिकारियों ने कई युद्ध पोतो में अपनी सेवाएं दी हैं तथा 1971 के युद्ध के दौरान भारतीय नौ सेना का प्रमुख योगदान था तथा दोनों सेनानी भी युद्ध पोत में तैनात थे।
पूर्व नौ सैनिक समिति, नौ सेना से अवकाश प्राप्त सैनिकों का एक संगठन है, जिसके सदस्य हमेशा एक परिवार की तरह मिलजुल कर रहते हैं। समिति के लोग समय समय पर मिलन कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैं। समिति के अध्यक्ष डॉक्टर विमल कांत नौटियाल हैं।
आज के इस भव्य मिलन एवं सम्मान समारोह में सतनाम सिंह पंवार, कुंवर सिंह नेगी, शांति स्वरूप उनियाल, कमलेश उनियाल, जी एस रावत, अशोक कुमार, जगदीश प्रसाद मुंडेपी, मंजीत सिंह रौथाण, प्रकाश चंद्र थपलियाल, विजेंद्र प्रसाद लसियाल आदि अनेक पूर्व सैनिक एवं महिलायें उपस्थित रहे।
197 total views, 1 views today
Dear Hydrographer,
I am extremely glad to know that u are interested to work in educational field and in social activities also. It will be very grateful for us if u can join with us.