दुबई में आयोजित पाँचवीं अन्तर्राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग में अनुश्री ने जीता स्वर्ण पदक
दुबई में आयोजित पाँचवीं अन्तर्राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग में सोशल बलूनी स्कूल, देहरादून की छात्रा अनुश्री ने जीता स्वर्ण पदक
दुबई में आयोजित पाँचवीं अन्तर्राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग में सोशल बलूनी स्कूल, देहरादून की छात्रा अनुश्री ने स्वर्ण पदक जीता। अनुश्री ने एकल स्पीड ३०० मीटर प्रतिस्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसके अतिरिक्त अनुश्री ने २०० मीटर स्केट इन लोन प्रतिस्पर्धा में भी शानदार प्रदर्शन कर एक और उपलब्धि भी अपने नाम की। इसमें अनुश्री ने रजत पदक जीता।
अनुश्री पढ़ाई साथ – साथ खेलकूदों में भी बिशेष रूचि रखती है। इसी का नतीजा है कि अनुश्री ने दुबई में आयोजित पाँचवीं अन्तर्राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग में गोल्ड एवं २०० मीटर स्केट इन लोन प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर अपने माता-पिता, समाज व स्कूल के साथ – साथ देश का नाम भी रोशन किया। अनुश्री सोशल बलूनी स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा है। सोशल बलूनी स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने अनुश्री को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने कहा कि अनुश्री से, सभी छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
“आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति, देहरादून की अध्यक्षा श्रीमती निर्मला जोशी एवं सचिव घनश्याम जोशी ने अनुश्री को उनकी इस उपलब्धि के बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
127 total views, 1 views today