टाक्टे तूफान की वजह से अमिताभ बच्चन के ऑफिस में हुआ काफी नुकसान, बाढ़ जैसी बन गई थी स्थिति
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 मई 2021, मंगलवार, मुंबई। बीते कुछ दिनों से चक्रवाती तूफान टाक्टे ने देश के तटीय इलाकों में तबाही मचा रखी है। अरब सागर से उठा यह तूफान सोमवार को मुंबई पहुंचा। यहां उसने अपनी तबाही का तांडव दिखाया। टाक्टे तूफान से बचने के लिए बॉलीवुड के कई सितारों ने फैंस और लोगों से घर में रहने की अपील की। इनमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं।
अब अमिताभ बच्चन ने टाक्टे तूफान के अपने अनुभव को साझा किया है। इस तूफान की वजह से सोमवार रात को बिग बी के ऑफिस जनक में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी। इतना ही नहीं ऑफिस में काफी नुकसान भी हुआ है। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन की पिंक पैंथर्स टीम की टी शर्ट अपने स्टाफ के लोगों को दी, जो नुकसान की मरम्मत के दौरान भीग गए थे। इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने नए ब्लॉग में दी है।
अमिताभ बच्चन अक्सर अपने फैंस से रूबरू होने के लिए ब्लॉग लिखते रहते हैं। इसके जरिए वह अपनी जिंदगी के अनुभवों और यादों को भी साझा करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘तूफान के बीच एक भयानक सन्नाटा है .. दिन भर तेज और जोरदार बारिश .. पेड़ गिरे, हर जगह लीकेज, जनक ऑफिस में बाढ़ .. भारी मानसून की बारिश की तैयारी में प्लास्टिक कवर शीट्स अलग हो गए .. कुछ स्टाफ के लिए बने शेड्स और शेल्टर्स उड़ गए हैं .. लेकिन अभेद्य लड़ाई की भावना बरकरार है .. डेक पर सभी तैयार हैं .. बाहर निकलना, मरम्मत करना, भीगने वाली परिस्थितियों में मदद करना जारी है।’
ब्लॉग में अपने स्टाफ की तारीफ करते हुए अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, ‘ऐसी परिस्थितियों में स्टाफ बस कमाल कर रहे हैं .. उनकी यूनिफॉर्म गीली है और पानी टपक रहा है लेकिन वह काम करना जारी रखे हुए हैं .. इस संघर्ष में उनकी ड्रेस बदलना जरूरी था जोकि मैंने अपनी अलमारी से कपड़े निकालकर दिए और अब वे गर्व से चेल्सिया और जयपुर पिंक पैंथर समर्थकों के रूप में आगे बढ़े .. !!!’ आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने स्टाफ को अपनी और बेटे अभिषेक की कबड्डी टीम पिंक पैंथर के टीशर्ट दी है।
257 total views, 1 views today