उत्तराखण्डताज़ा खबरें
रुद्रपुर में देर रात साइकिल से ड्यूटी जा रहे श्रमिक को अज्ञात वाहन ने कुचला, हादसे में घायल युवक की मौत
आकाश ज्ञान वाटिका, 6 दिसम्बर 2022, मंगलवार, देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रपुर में सोमवार देर रात साइकिल से ड्यूटी जा रहे श्रमिक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में घायल युवक की मौत हो गई।
मूल रूप से ग्राम गंगापुर बिलासपुर निवासी प्रेम (उम्र 25 वर्ष) सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। सोमवार आधी रात वह साइकिल से ड्यूटी करने जा रहा था तभी 31 वाहिनी पीएसी गेट के पास उसे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।
स्थानीय लोगों द्वारा उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। मृतक पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था। परिजन प्रेम की शादी की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
49 total views, 1 views today