1. ‘बाणासुर का किला’ कहाँ स्थित है ?
- लोहाघाट के पास यह ऐतिहासिक किला 1859 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।
2. अलखनन्दा और मंदाकिनी नदियों का संगम किस स्थान पर होता है ?
- रूद्रप्रयाग।
3. पं0 जवाहर लाल नेहरू द्वारा उत्तराखण्ड के किस मेले को शुभारम्भ किया गया ?
- गोचर मेला (1943 में)
4. लोक भाषा गढ़वाली में प्रकाशित ‘‘पिठैं पैरालो बुराँस’’ किसकी रचना है ?
- प्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती वीणापाणी जोशी की।
5. डोला-पालकी आन्दोलन के जनक कौन थे ?
- जयानन्द भारती।
6. गढ़वाल क्षेत्र में थड़ि़या नृत्य कब किया जाता है ?
- संगाई के समय।
7. कंडाली उत्सव कौन-सी जनजाति के लोग मनाते हैं ?
- राजी।
8. लैंसडाउन का प्राचीन नाम क्या है ?
- कालोडांडा।
9. उत्तराखण्ड में घास के मैदान को क्या कहते हैं ?
- बुग्याल।
10.रूड़की स्थित पिरान कलियर शरीफ में किस पीर की मजार है ?
- अली अहमद साबिर।
11.भारत का चैथा और हिमालयी राज्यों का प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त बायोस्पेयर रिजर्व कौन-सा व कहाँ है ?
- नंदादेवी बायोस्पेयर, जनपद- चमोली
12.‘मुझे एक चन्द्रसिंह और मिलता तो भारत कभी का स्वतन्त्र हो गया होता’ यह कथन किसका था ?
- महात्मा गाँधी।
13.भारतखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय कहाँ स्थित है ?
- देहरादून व अल्मोड़ा।
14.उत्तराखण्ड में पवित्र ‘गरूड़ शिला’ कहाँ स्थित है ?
- बद्रीनाथ (चमोली)
15.बैडमिन्टन क्वीन’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?
- मधुमिता बिष्ट।
16.उत्तराखण्ड में ‘भुवनेश्वरी देवी मन्दिर’ कहाँ है ?
- पौड़ी, गढ़वाल।
17.उत्तराखण्ड में सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान का नाम व क्षेत्रफल है ?
- गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान, उत्तरकाशी, क्षेत्रफल- 1552 वर्ग किमी0
18.उत्तराखण्ड सरकार ने ‘स्कूल चलो अभियान’ कब प्रारम्भ किया ?
- 1 जुलाई, 2001।
19.देश के विख्यात पब्लिक स्कूलों में प्रसिद्ध ‘दून स्कूल’ की स्थापना किसने की थी ?
- सी0 आर0 दास
20.हिमांशु जोशी ने किस क्रान्तिकारी की जीवनी लिखी थी ?
- अमर शहीद अशफाक उल्ला खाँ।
21.सिंगोली सन्धि के तहत किस अंग्रेजी शासक ने गोरखों से गढ़वाल की सत्ता का कार्यभार सम्भाला ?
- ई0 गार्डनर ने 2 दिसम्बर, 1815 में।
22.चैराबाड़ी ताल (शुरवदी ताल) किस जगह स्थित है ?
- चमोली में।
23.उत्तराखण्ड सेवा निधि एवं पर्यावरण शिक्षा संस्थान कहाँ स्थित है ?
- अल्मोड़ा में।
24.‘तुम मुझे तोड़ सकते हो, मोड़ नहीं सकते’ किस प्रसिद्ध क्रान्तिकारी का नारा है ?
- श्री देव सुमन।
25.‘स्वास्थ्य एवं जनसंख्या नीति’ की घोषणा उत्तराखण्ड में कब की गई ?
- 6 फरवरी, 2003।
*******************************************************************************************
338,328 total views, 2 views today
these are very important question and answer
Saved as a favorite, І like your web site!