उत्तराखण्ड का पहला डीजिटल वेब पोर्टल एसोसिएशन ‘‘उत्तराखण्ड न्यूज पोर्टल एसोसिएशन ’’
उत्तराखण्ड का पहला डीजिटल वेब पोर्टल एसोसिएशन
‘‘उत्तराखण्ड न्यूज पोर्टल एसोसिएशन ’’
देहरादून, 16 जनवरी, 2019 को विभिन्न न्यूज पोर्टलों से जुड़े पत्रकारों की एक अहम बैंठक, बरिष्ठ पत्रकार श्री जीतमणी पैन्यूलीजी की अधक्षता में आयोजित की गयी। बैंठक का मुख्य उद्देष्य एसोसिएशन का गठन व पदाधिकारियों सदस्यों का चयन था। बैंठक में उपस्थित अनुभवी व समाज से जुड़ें पत्रकारों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में डिजीटल युग के तेजी से बढ़ते कदम, उसके परिणाम व भविष्य को देखते हुए, अनेक पहलुओं पर विस्तृत वार्तालाप की। बैंठक में सभी उपस्थित पत्रकारों की सहमति से निम्नलिखित पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन किया गयाः
प्रदेश अध्यक्ष – श्री जीतमणी पैन्यूली
प्रदेश सचिव – श्री आलोक शर्मा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – श्री घनश्याम चन्द्र जोशी
उपाध्यक्ष – श्री राकेश बिज्लवाण, श्री दीपक धीमान
सह सचिव – श्री सोमपाल सिंह, श्री स्वप्निल
तकनीकी सलाहकार – श्री सुमित धीमान
लेखाकार – श्री अवधेश नौटियाल
उत्तराखण्ड का यह पहला डिजिटल न्यूज पोर्टल एसोसिएशन होगा।
‘‘उत्तराखण्ड न्यूज पोर्टल एसोसिएशन ’’ पत्रकारों के हितों के साथ ही साथ समाज से जुड़ी अहम जानकारियों को डिजिटल माध्यम से जनता के बीच पहुँचाने में विशेष भूमिका निभायेगा।
73 total views, 1 views today