उत्तराखण्ड
साइकिल सवार को बस ने मारी टक्कर, लोगों ने की तोड़फोड़
रुद्रपुर : सिडकुल में फैक्ट्री की एक बस की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर घायल हो गया। भड़के मजदूरों ने बस के शीशे तोड़ डाले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
शिवनगर निवासी राजवीर (38) सिडकुल की एलजीबी कंपनी में काम करता है। वह साइकिल से डयूटी जा रहा था। प्री काल कंपनी मोड में एक फैक्टरी बस ने साइकिल को टक्कर मार दी। इससे राजवीर घायल हो गया। यह देख चालक बस छोड़कर फरार हो गया
इस पर वहां से गुजर रहे लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। इससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
33 total views, 2 views today