सितंबर से सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सुबह 9 बजे खुल जायेंगे
आकाश ज्ञान वाटिका, नई दिल्ली। बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। सितंबर महीने से सरकारी बैंकों के खुलने का समय बदलने जा रहा है। सितंबर से सरकारी बैंक 10 बजे के बजाए 9 बजे से खुलने लगेंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी होना बाकी है।
दरअसल, देशभर के बैंकों के खुलने के समय को एक सामान करने के मकसद से केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जून में बैठक की थी। इस बैठक में तय हुआ था कि बैंक शाखाएं ग्राहकों की सुविधा के हिसाब से खुलनी चाहिए। इसमें बैंक शाखाओं के खुलने के समय में बदलाव को मंजूरी दी गई है।
IBA ने 24 जून को ग्राहक सुविधा पर गठित उपसमिति की बैठक में बैंक शाखा खुलने के लिए तीन विकल्प दिए. पहला, सुबह नौ से दोपहर तीन बजे, दूसरा सुबह 10 से शाम चार बजे और तीसरा, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक। IBA ने बैंकों से कहा है कि 31 अगस्त तक जिला स्तरीय ग्राहक समन्वय समिति की बैठक कर समय तय कर लें और उसकी सूचना स्थानीय समाचार पत्र में भी दें।
हालाँकि जहाँ ग्राहक देर तक बैंकिंग सेवा चाहते हैं, वहाँ पहले की तरह सुबह 10 या 11 बजे से भी बैंक खोलने का विकल्प रहेगा। फैसला सभी सरकारी बैंकों तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) पर लागू होगा। इस मामले से जुड़े अधिकारी का कहना है कि बैंक खुलने का नया समय सितंबर में अमल में आ जाने की संभावना जताई जा रही है।
161 total views, 2 views today