श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आधी रात में ठीक 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को कृष्ण के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 2 सितंबर 2018 को मनाया जाएगा। अष्टमी तिथि का प्रारंभ 2 सितंबर 2018, रविवार को 20:47 बजे से होगा, जिसका समापन 3 सितंबर 2018, सोमवार को 19:19 बजे होगा. हालांकि वैष्णव कृष्ण जन्माष्टमी 3 सितंबर 2018 को मनाई जाएगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार त्योहार उदया तिथि में मनाया जाता है. लेकिन कृष्ण का जन्म अर्धरात्री को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. 2 सितंबर को ही रोहिणी नक्षत्र रात्रि 8:48 बजे से लगेगा, जो 3 सितंबर रात्रि 8:04 बजे समाप्त हो जाएगा. इसलिए आम लोग 2 सितंबर को ही कृष्ण जन्माष्टमी मनाएंगे। मथुरा वृंदावन में 3 सितंबर को मनाई जायेगी।
जय श्रीकृष्ण ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आप सभी को सपरिवार हार्दिक शुभ कामनायें। भगवान आपको सपरिवार सुखी, स्वस्थ और समृद्ध बनाये रखे यही हमारी शुभ कामना है ।
305 total views, 2 views today