शिक्षक ने की पांचवी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, गिरफ्तार
लक्सर, हरिद्वार : गुरु शिष्य परंपरा को शर्मसार करते हुए एक शिक्षक ने पांचवी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। छात्रा ने स्कूल की शिक्षिका और अपने परिजनों को शिक्षक की काली करतूत के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद छात्रा के परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे तथा पुलिस को तहरीर दी। छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस के अनुसार, गांव के एक ग्रामीण की पुत्री वहीं के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ती है। आरोप है कि विद्यालय में तैनात एक शिक्षक उसके साथ पिछले कई समय से छेड़छाड़ कर रहा था। डर के मारे बालिका शिक्षक की करतूत पर चुप रहती चली आ रही थी।
गत दिवस जब बालिका कक्षा में बैठी हुई थी, तभी आरोपी शिक्षक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। उस समय तो छात्रा बुरी तरह से घबरा गई। बाद में छात्रा ने इसकी जानकारी विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका को दी। साथ ही छात्रा ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को शिक्षक की करतूत के बारे में बताया।
इस पर छात्रा के परिजन भी हक्के बक्के रह गए। छात्रा के परिजन बालिका को लेकर लक्सर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक मुकेश पुत्र वेदप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कोतवाली निरीक्षक टीएस राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
43 total views, 1 views today