उत्तराखण्डदेश
शिकायत दर्ज करने में हुई आसानी – सीएम टोल फ्री नंबर : 1905
आकाश ज्ञान वाटिका, हल्द्वानी । किसी भी तरह की शिकायत व सलाह के लिए सीएम हेल्पलाइन का टोल फ्री नंबर 1905 है । मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में सीएम हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1905 का इस्तेमाल करें। इस पर दर्ज हुई शिकायत का संबंधित विभाग को सात दिन के भीतर समाधान करना होगा। कुमाऊंनी समेत पांच भाषा में लोग अपनी समस्या बता सकते हैं। बिष्ट ने कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार इस तरह के कार्यक्रम चलाती है, ताकि घर बैठे शिकायत दर्ज होने के साथ विभाग द्वारा एक्शन भी लिया जाए।
टोल फ्री नंबर पर हिन्दी, कुमाऊंनी, गढ़वाली, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा में समस्या सुनी जाएगी।
139 total views, 1 views today