वेब मीडिया की अनदेखी के खिलाफ एकजुट हुए पत्रकार
[highlight]नेशनल वेब मीडिया एसोसिएशन के बैनर तले काम करने को तैयार हैं पत्रकार[/highlight]
देहरादुन, रविवार, 22 जुलाई (आकाश ज्ञान वाटिका), वरिष्ठ पत्रकार श्री शिवप्रसाद सेमवाल के आह्वान पर, नेशनल वेब मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर जोशी की अध्यक्षता में वेब मीडिया वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारो की एक महत्वपूर्ण बैठक देहरादून में सम्पन्न हुई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य:
[highlight]वेब मीडिया को किस तरह से अनदेखी से उबारा जाये ?
सूचीबद्धता / पंजीकरण के मानक क्या हों ?
किस तरह से वेब पोर्टलों की खबरों की गुणवत्ता बनी रह सकती है ?……[/highlight] आदि अनेक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
वेब मीडिया के सभी पत्रकारों ने वेब मीडिया की हो रही अनदेखी पर चिंता व्यक्त की। जबकि आज जमाना वेब पोर्टलों का है एवं समाचारों को त्वरित गति भी वेब पोर्टल ही देते हैं फिर भी वेब पोर्टलों को उपेक्षित किया जाना एक बृहद/गहन चिंतन मंथन का विषय है। उत्तराखंड में वेब मीडिया नियमावली होने के बाबजूद भी वेब मीडिया को उपेक्षित किया जा रहा है अपने आप में एक गम्भीर मुद्दा है, जिसका निराकरण होना भी अति आवश्यक है। इन सब मुद्दों के लिए, इस क्षेत्र से जुड़े समस्त पत्रकारों का एक मंच पर आना अति आवश्यक है।
बैठक का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री शिव प्रसाद सेमवाल ने भारी वर्षा के बाद भी भारी संख्या में पत्रकारो के उपस्थित होने पर उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड में वर्ष २००२ से न्यूज पोर्टल चलाने वाले राजेंद्र जोशी ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण विषय है कि आज प्रदेश के पत्रकारों की की योग्यता को नजरअंदाज किया जा रहा है और उत्तराखंड के लिए ब्लॉग लिखने के लिए मोटी रकम देकर बाहरी राज्यों से लेखक बुलाये जा रहे हैं जबकि उत्तराखण्ड में बुद्धिजीवियों की कमी नहीं है।
इस अवसर पर पत्रकार घनश्याम चंद्र जोशी (संपादक आकाश ज्ञान वाटिका न्यूज़ पोर्टल) ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वेब मीडिया एसोसिएशन चंद्रशेखर जोशी(राष्ट्रीय अध्यक्ष) के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा कार्य कर रहा है. हम सबको इसी एसोसिएशन से जुड़कर, एक राज्य स्तरीय यूनिट बनाकर, एक साथ काम करना चाहिए। जिसका सबने समर्थन किया।
इस मौके पर पत्रकारों ने यह भी कहा कि यदि सूचना में वेब पोर्टल के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू होनी चाहिए, ताकि वेब पोर्टल की संख्या और स्थिति के बारे में सभी को जानकारी रह सके। इसके लिए नियमावली का ड्राफ्ट भी बनाया जाएगा और तभी सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से लेगी। लेकिन वेब मीडिया को कॉमन मुद्दों पर एकजुट होकर काम करने की सख्त जरूरत है।
अंत मे वेब मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी सम्पादक ‘हिमालयायूके” न्यूज पोर्टल ने अपने लंबे संबोधन में इस बात पर प्रसन्नता जताई कि उत्तराखंड के समस्त पत्रकार वेब मीडिया एसोसिएशन के बैनर तले एकजुट होकर कार्य करने को सहमत हैं। उन्होंने बताया कि वेब मीडिया एसोसिएशन एसोसिएशन सन 2014 में लखनऊ से पंजीकृत हुआ जो देश की पहली वेब मीडिया एसोसिएशन है, जिसके पदाधिकारी लखनऊ, नई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, आसाम, उत्तराखंड तमिलनाडु, केरल आदि प्रान्तों से हैं। एसोसिएशन देश के सभी राज्यो में वेब मीडिया नियमावली लागू करवाने के लिये प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि वेब मीडिया को राज्य सरकार तवज्जो दे, इसके लिये यह जरूरी है कि राष्ट्रीय स्तर पर वेब मीडिया के पत्रकारो का एक सशक्त संगठन तैयार हो, इसके लिये वह राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे हैं।
अंत में उपस्थित समस्त वरिष्ठ पत्रकारों ने वेब मीडिया एसोसिएशन संगठन के बैनर तले आने पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए शीघ्र ही एक बड़ी राज्य व्यापी बैठक आहूत किये जाने की रणनीति भी तैयार की गई।
इस मौके पर वेब मीडिया के हितों को लेकर वर्ष २००५ से संघर्ष कर रहे चंद्रशेखर जोशी, राजेंद्र जोशी, मीरा रावत, प्रदीप चौधरी आदि पत्रकारों ने तब से लेकर अब तक के अपने अनुभवों को पत्रकारों के साथ साझा किया। उनके प्रयासों से वर्ष २०१५ में वेब मीडिया नियमावली अस्तित्व में आई, लेकिन अभी भी वेब मीडिया के हितों व अधिकारों को लेकर बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
वेब मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि उनकी देख-रेख में दस राज्यों में राष्ट्रीय स्तर पर वेब मीडिया एसोसिएशन संचालित हो रही है, जो लखनऊ में रजिस्टर्ड है। वह स्वयं इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने सामुहिक रूप से उत्तराखंड में एसोसिएशन को और अधिक सक्रिय और प्रासंगिक बनाए जाने पर सहमति जताई। श्री जोशी ने बताया कि उनका आगामी दिनों में दिल्ली में सम्मेलन होने जा रहा है। सम्मेलन में उत्तराखंड में सबसे पुराने न्यूज पोर्टल चलाने वाले (वर्ष २००२ से) राजेंद्र जोशी को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में भारी संख्या में वेब मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया, जिसमे मुख्य रूप से देवभूमि मीडिया से राजेन्द्र जोशी, पहचान एक्सप्रेस से अरुण कुमार यादव, आकाश ज्ञान वाटिका के घनश्याम चन्द्र जोशी, वीरेंद्र दत्त गैरोला, विनय जोशी, सुमित सिंह, दीपक धीमान, शशि भूषण मैठाणी, मीरा रावत, अनिल जोशी, अनूप, विनोद कोठियाल, गणेश नैथानी, विजय रावत, पवन, सोमपाल, कुलदीप , सुशील कुमार, अभिनव कपूर, विनीत, चन्दर एम एस, रजनीश सैनी, प्रियांक, मनीष व्यास, एस एस तोमर, प्रदीप चौधरी, मनीष वर्मा, जयदीप भट्ट, संजीव पन्त, हरीश चमोली, राजकुमार राणा, मामचंद, अवधेश नौटियाल, विनय भट्ट आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
86 total views, 2 views today