सामाजिक गतिविधियाँ
रेल की पटरी पर मिला युवक की शव, हत्या की आशंका
रुड़की : भगवानपुर के तेजूपुर गांव में एक युवक का शव रेल की पटरी पर मिला। परिजनों ने आशंका व्यक्त की कि हत्या कर शव को रेल की पटरी पर डाला गया है।
बताया जा रहा है कि तेजपुर गांव निवासी संजय (30 वर्ष) पुत्र रामपाल गत रात घर से ट्यूबवैल बंद करने के लिए खेत की तरफ निकला था। रात को जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने आसपास उसे तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
आज सुबह गांव के निकट रेल की पटरी पर उसका शव मिला। युवकर के सिर पर चोट के निशान हैं। माना जा रहा है कि सिर में डंडे से हमला कर उसकी हत्या की गई। इसके बाद शव को पटरी पर रखा गया। सूचना पर आरपीएफ व भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। उसकी साइकिल भी ट्रेक के पास मिली है।
179 total views, 1 views today