बड़ी धूमधाम से मनाया गरीब कन्या अमृता का जन्मदिन
आर्थिक भेदभाव को दरकिनार कर, समाज में बच्चों का मनोबल ऊँचा रखना एक पुनीत कार्य है
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। आज ३० अगस्त २०१९, शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी महानगर के मंत्री, लच्छू गुप्ता ने एक गरीब कन्या अमृता का जन्मदिन उसके साथ आए हुए बच्चों के साथ केक काटकर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया मनाया। समाज में बच्चों का मनोबल ऊँचा रहे उन्हें दिलों में गरीबी व अमीरी का भाव न आये, इस दिशा में यह एक सराहनीय कदम है। इस मौके पर जो बच्चे उस बालिका के साथ आये हुए थे उन सब के चेहरे खुशी के कारण खिल गए और उनके चेहरे पर खुशी का चमक छलक उठी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महा नगर संयोजिका श्रीमती मधु जैन ने कहा कि आज गरीब बालिका का जन्मदिन मनाते हुए महानगर के मंत्री लच्छू गुप्ता का धन्यवाद देती हूँ क्योंकि यह बच्चे झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं और इन लोगों के पास इतना भी नहीं होता कि अपने जन्मदिन का उत्सव मना सकें। हम सब लोगों को अपना जन्मदिन या इन बच्चों के जन्मदिन मिलकर मनाने चाहिए । जिससे समाज में आर्थिक भेदभाव को समाप्त किया जा सके । बच्चों के साथ खुशियां बांटते हुए श्रीमती मधु जैन ने कहा कि जब बच्चों ने केक काटा उनके चेहरे पर इतनी चमक थी कि वह बहुत ही सादगी और दिल की खुशी बयां कर रही थी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर आई.टी. सेल के सह संयोजक राहुल चौहान, अमन गुप्ता, राजन गुप्ता, रहमान सिद्दीकी, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के प्रदेश क़ानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी के साथ ही कई बच्चों ने भाग लिया। अमीरी-गरीबी साधनों पर नहीं विचारों और भावनाओं में रहती है। अतः हमें हमेशा एक दूसरे को समानता की दृष्टि से देखना चाहिए।
143 total views, 2 views today