बहरीन में सम्मानित हुए प्रधान मंत्री मोदी
द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां से हुए सम्मानित
आकाश ज्ञान वाटिका । प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को शनिवार को ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ़ द रेनेसां’ (The King Hamad Order of the Renaissance) से सम्मानित किया गया । उन्होंने बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल खलीफा के साथ विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की । प्रधानमंत्री मोदी की बहरीन की यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस देश की यात्रा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। मोदी ने यह सम्मान मिलने पर कहा, ‘मैं द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां पाकर बहुत सम्मानित और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ । मेरे लिए और मेरे देश के लिए आपकी मित्रता से भी उतना ही सम्मानित महसूस कर रहा हूँ । मैं 1.3 अरब भारतीयों की ओर से इस प्रतिष्ठित सम्मान को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूँ । भारत और बहरीन ने शनिवार को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, सौर ऊर्जा तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में सहयोग पर सहमति जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आयाम को विस्तार देने के लिए बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से विस्तृत बातचीत की । प्रधान मंत्री मोदी को मिले इस श्रेष्ठ सम्मान से आज समस्त देशवासी आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । इससे पहले भी प्रधान मंत्री मोदी सियोल शान्ति पुरस्कार से सम्मानित होने वाले विश्व के 14वें महान व्यक्तित्व बनें ।
48 total views, 2 views today