फोटोग्राफर्स एसोसिएशन (डीपीए) गोल्ड कप टूर्नामेंट में डीपीए पिंक की शानदार जीत
देहरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन (डीपीए) गोल्ड कप टूर्नामेंट का आगाज मुख्य अतिथि देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गमा, अन्य विशिष्ट अतिथियों व क्षेत्र के खेल प्रेमियों के बीच प्रेम नगर स्थित राम राज क्रिकेट अकादमी में हुआ। टूर्नामेंट में डीपीए पिंक एवं डीपीए रेड टीमों के बीच बहुत मैच खेला गया जिसमें डीपीए पिंक ने डीपीए रेड को २३ रनों से हराकर जीत अपने नाम की।
टूर्नामेंट के फाइनल मैच में डीपीए पिंक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीपीए पिंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित २० ओवर्स में ७ विकेट खोकर १२६ रन का स्कोर खरा किया। डीपीए पिंक की और से नवीन ने शानदार ३१, सतेंद्र ने २८, मनीष ने २२ व भास्कर ने १६ रनों की शानदार पारी खेली। डीपीए रेड के राजीव ने ३ एवं अमन ने २ विकेट लिए। डीपीए रेड को जीत के लिए १२७ रन बनाने के लिए १२७ रन बनाने थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीपीए रेड की टीम ने निर्धारित २० ओवर्स ९ विकेट खोकर १०३ रन ही बना पाए। डीपीए रेड की तरफ से किशोर ने २१, मोहन ने १५ व दीपक ने १४ रन बनाये। डीपीए पिंक की ओर से नवीन ने ४, ललित व तरुण (मिंटू) ने २ – २ विकेट लिए। नवीन को मैन ऑफ़ द मैच और दीपक को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट व बेस्ट बॉलर का सम्मान मिला। सुमित को बेस्ट बैट्समैन चुना गया। डीपीए येलो को फेयर प्ले ट्रॉफी प्रदान की गई। समस्त पुरस्कार मुख्य अतिथि महापौर सुनील उनियाल गमा द्वारा दिए गए। इस अर विशिष्ट अतिथि राजेंद्र सिंह तोमर, राजपाल रावत, डीपीए प्रेसीडेंट बीरेंद्र सिंह रावत, सचिव अजय लाल, अनूप नौडियाल आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आकाश ज्ञान वाटिका टीम सभी डीपीए क्रिकेट टीमों के खिलाडियों को बहुत बहुत शुभकामनायें एवं बधाई।
71 total views, 2 views today