पॉलिथीन का बहिष्कार – संकल्प हमारा
पॉलिथीन के खिलाफ महाअभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा एंटी पॉलिथीन प्लेज (Anti Polythene Pledge) खुद भी लें व अन्य लोगों को भी दिलायें
हम सबको मिलकर लेना होगा आज एक दृढ़ संकल्प |
पॉलिथीन का ढूँढना होगा कोई न कोई ठोस विकल्प ||
आज विश्व में पॉलिथीन का प्रयोग दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। पॉलिथीन का बढ़ता हुआ उपयोग न केवल वर्तमान के लिये बल्कि भविष्य के लिये भी खतरनाक होता जा रहा है। आज पॉलिथीन पूरे देश की गम्भीर समस्या बन चुकी है। प्लास्टिक/पॉलिथीन की वस्तुयें प्राकृतिक रूप से स्वयं विघटित नहीं होती हैं। प्लास्टिक एक धीमे जहर की तरह काम कर रहा है यह मानव के जीवन में इस तरह से घुल चुका है कि मानव न चाहते हुए भी इसका उपयोग कर रहा है। पहले जब घर से बाजार खरीदारी के लिए निकलते थे तो जूट या कपड़े का थैला साथ लेकर जाते थे, किन्तु आज खाली हाथ जाकर दुकानदार से पॉलिथीन माँगकर सामान लाना आम फैशन बन चूका है। दुकानदार भी छोटी छोटी वस्तुयें भी कागज से बने लिफाफे में न देकर पॉलिथीन की पन्नी/लिफाफे में देते हैं।
पॉलिथीन से बनी वस्तुयें जमीन, हवा और पानी सबको दूषित करने के साथ साथ जमीन जमीन की उर्वरता को भी नष्ट कसर रही हैं। यही नहीं पानी में मिलकर प्लास्टिक/पॉलिथीन की वस्तुयें भूमिगत पानी को भी दूषित और जहरीला बना रहे हैं तथा इन पॉलिथीन से बनी वस्तुयें को जलाने से निकलने वाली जहरीली गैसें वायु की प्रदूषित कर रही हैं जो मानव व अन्य जीव जंतुओं के लिए बेहद हानिकारक है। खाने की चीज़ों के साथ पॉलिथीन की पन्नियों/थैलियों को निगलने के कारण कई जानवरों की मृत्यु हो जाती है। अतः हम कह सकते हैं कि पॉलिथीन/प्लास्टिक हमारा दुश्मन है तो क्यों न हम सभी मिलकर इस दुश्मन का पूर्ण बहिष्कार करें।
पॉलिथीन / प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से छुटकारा पाने के लिए निम्नलिखित बातों पर आज से ही अमल करना शुरू कर दें:
- पॉलिथीन/प्लास्टिक की वस्तुओं का बहिष्कार करें। इनके स्थान पर कपड़े, कागज और जुट से बने थैलों का इस्तेमाल करना शुरू कर दें।
- दुकान से सामान लेते कपड़े या कागज से बनी थैलियों व लिफाफों में ही सामान लें। सबसे अच्छा तो यह है कि पॉलिथीन की थैलियाँ खुद साथ ले जायें।
- खाने की वस्तुओं को रखने के लिए इस्पात(स्टील) या फिर मिट्टी के बर्तनों को उपयोग में लायें।
- नगर निगम देहरादून द्वारा चलाये जा रहे पॉलिथीन के खिलाफ महाअभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा एंटी पॉलिथीन प्लेज (Anti Polythene Pledge) खुद भी लें व अन्य लोगों को भी दिलायें।
आज, ३० अगस्त, २०१९, शुक्रवार को मैंने (सम्पादक, आकाश ज्ञान वाटिका न्यूज़ पोर्टल) द्वारा अपने कार्यालय में पॉलिथीन के खिलाफ प्रतिज्ञा (एंटी पॉलिथीन प्लेज – Anti Polythene Pledge) ली तथा उपस्थित अन्य लोगों को भी पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के बारे में जानकर देते हुए इसके बहिष्कार के लिए प्रतिज्ञा लेने के लिए कहा।
85 total views, 2 views today