पत्रकार से गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध किया मुकदमा दायर
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून । हाल में ही फैशन शो के दौरान पत्रकार से गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध [dropcap][/dropcap][book id=” /] धारा 323, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि शुक्रवार की रात हरिद्वार रोड स्थित बैंकेट हाल में, एक फैशन शो का आयोजन हो रहा था जिसको कवर करने के लिए पत्रकार रोहित छाबड़ा भी गया था। बताया जाता है कि आशुतोष मिश्रा और साजिद खान नाम के दो युवक वहां पहुंचे और फैशन शो बंद करने की धमकी देने लगे जिस पर शो के आयोजक समीर मलिक ने 100 नंबर पर फोन किया तो वे लोग वहां से चले गए और कुछ देर बाद अपने साथ कईं लड़कों को लेकर फिर वहां आ गये और आयोजकों पर शो बंद करने के लिए दबाव डालने लगे जिस पर पत्रकार रोहित छाबड़ा ने आयोजकों के साथ मिलकर शो बंद करने से इंकार कर दिया तो आरोप है कि आशुतोष मिश्रा, साजिद खान व उनके साथ आये अन्य लडको ने जो कि लाठी-डंडों से लैस होकर वहां आए थे पत्रकार रोहित छाबड़ा के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी और पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया और उसके बाद वहां से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी किसी तरह बुरी तरह से घायल पत्रकार ने अपने साथियों को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे पत्रकार के साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार कराने के पश्चात पुलिस को इस घटना की जानकारी देकर आरोपियों के विरूद्ध उसी दिन शुक्रवार की रात यानी 18-10-19 को ही तहरीर दी गई थी जिस पर पुलिस ने आरोपी एजे फोटोग्राफी के नाम से काम करने वाले कोलागढ निवासी आशुतोष मिश्रा व साजिद खान निवासी बुद्दि गांव के विरूद्ध धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
77 total views, 2 views today