पत्रकारों ने की सूचना भवन में की तालाबन्दी
देहरादून, 26 जुलाई 2019, उत्तराखंड सूचना विभाग द्वारा लघु समाचार पत्रों के पत्रकारों के साथ हो रहे भेदभाव व दमनकारी नीतियों के विरोध में पत्रकारों के एक संयुक्त समूह ने मोर्चा खोला ।
[highlight]सूचना भवन में की तालाबन्दी । उत्तराखण्ड के इतिहास में यह दिन याद रहेगा कि पहली बार पत्रकारों को यह कदम उठाना पड़ा।[/highlight]
पत्रकारों ने सूचना विभाग द्वारा उत्तराखण्ड के लघु समाचार पत्रों को हरेला पर्व व शहीद श्रीदेव सुमन से सम्बंधित विज्ञापन न दिये जाने व अन्य माँगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रखा । धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन पत्रकारों ने सूचना विभाग की भेदभावपूर्ण व दमनकारी नीतियों के विरुद्ध सूचना निदेशालय (सूचना भवन) के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। वही शासन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।पत्रकारों का यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक कि स्मृति पत्र में लिखी सारी माँगें मान नहीं ली जाती।
विरोध के अगले चरण में कल शनिवार, २७ जुलाई प्रातः १०:३० बजे से सम्बन्धित शासन प्रशासन के पदाधिकारियों की बुद्धि शुद्धि हेतु यज्ञ किया जायेगा, तत्पश्चात यदि फिर भी कोई लिखित सकारात्मक आश्वासन प्राप्त नहीं होता है तो प्रदेश भर के समस्त पत्रकार रविवार २८ जुलाई को मंसूरी में होने वाले हिमालयी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के सम्मलेन के दौरान अपना विरोध प्रकट करेंगे।
इस अवसर पर सैकडों पत्रकार उपस्थित रहे।
65 total views, 2 views today