निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरकर पति व पत्नी दोनों बने ऋषिकेश नगर निगम में पार्षद
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरकर पति व पत्नी दोनों बने ऋषिकेश नगर निगम में पार्षद
जहां एक ओर प्रत्याशी पार्टी से टिकट हांसिल करने के उपरान्त जीत के लिए जूझते रहते हैं वही ऋषिकेश नगर निगम में पति पत्नी दोनों ने ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरकर ऐतिहासिक सफलता हांसिल की ।इस जीत ने यह साबित कर दिया कि जनता अब किसी दल विशेष से ज्यादा प्रत्याशी के काम व उसके जनता से सम्पर्क व सम्बन्ध को महत्व देती है।
ऋषिकेश नगर निगम का पहला बोर्ड ऐसा होगा जहां पति व पत्नी दोनों अलग-अलग वार्डों का प्रतिनिधित्व करेंगे। नगर निगम के वार्ड संख्या 23 व 24 से जीतकर आए प्रत्याशी पति-पत्नी हैं। बड़ी बात यह है कि दोनों निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की है। वार्ड संख्या 23 से पूर्व सभासद विकास तेवतिया निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे तो उन्होंने वार्ड 24 से पत्नी तनु विकास तेवतिया को चुनाव मैदान में उतारा था। चुनाव परिणाम आया तो विकास तेवतिया व तनु तेवतिया दोनों निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीत गए हैं। विकास तेवतिया पूर्व में भी सभासद रह चुके हैं। इस बार उन्होंने नगर निगम बनने के बाद वार्ड 23 से ताल ठोकी और कुल 487 मत हांसिल किए उन्होंनेने निर्दलीय प्रत्याशी थम्मन सैनी को 223 मतों के अंतर से पराजित किया, जबकि उनकी पत्नी तनु तेवतिया को 476 वोट मिले उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी लाजवंती देवी को 103 मतों के अंतर से पराजित किया। इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय तन्नू ने अपने पति विकास तेवतिया को दिया और कहा कि पूर्व में भी उनके पति विकास तेवतिया सभासद रह चुके हैं। उनके काम की बदौलत ही लोकप्रियता हांसिल हुई है । अब दोनों मिलकर नगर निगम की बोर्ड बैठकों से लेकर विकास के कार्यों के लिए जाया करेंगे। उनका कहना है कि जिन लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया है उन्हें किसी भी हाल में निराश नहीं होने दूंगी। हर सुख दुख में अपने क्षेत्र की जनता के साथ खड़ी रहुँगी । एक खास बात यह भी रही की दूसरे नम्बर पर रहे दोनों प्रत्याशी भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे ।
ऋषिकेश नगर निगम के वार्ड संख्या 23 व 24 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज करने वाले तेवतिया दम्पति को उनकी इस अनोखी व ऐतिहासिक सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई ।
179 total views, 1 views today