टिहरी लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह एवं पौड़ी लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने अपना अपना नामांकन किया
टिहरी लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह एवं पौड़ी लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने अपना अपना नामांकन किया
देहरादून। शुक्रवार, २२ मार्च को टिहरी लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह एवं पौड़ी लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने अपना अपना नामांकन किया। पौड़ी लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व में उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री, वर्तमान राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत ने पौड़ी कलक्ट्रेट में अपार जनसमर्थन के साथ नामांकन किया । इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, यमकेश्वर विधायक श्रीमती रितु खंडूरी भूषण, लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत, पौड़ी विधायक मुकेश कोली, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, थराली विधायक मुन्नी देवी साह एवं लोक सभा पौड़ी के सभी विधायक गण एवं भारतीय जनता पार्टी के श्रेष्ठ एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता की उपस्थिति में रामलीला मैदान से सभी कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्र फूंका ।
टिहरी लोकसभा संसदीय सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन व नामांकन किया । आज टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह की ऐतिहासिक नामांकन रैली मे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेन्द्र सिंह रावत, महापौर देहरादून सुनील उनियाल गामा, विद्यायक हरबंश कपूर, विद्यायक गणेश जोशी एवं भारतीय जनता पार्टी के श्रेष्ठ एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। भाजपा ने पाँचों लोक सभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतर दिए हैं। टिहरी लोक सभा सीट से – माला राजलक्ष्मी शाह, हरिद्वार लोक सभा सीट से – डॉ० रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, पौड़ी लोक सभा सीट से – तीरथ सिंह रावत, नैनीताल लोक सभा सीट से – अजय भट्ट, अल्मोड़ा लोक सभा सीट से – अजय टम्टा। वही कांग्रेस ने टिहरी लोक सभा सीट से – प्रीतम सिंह चौहान, नैनीताल लोक सभा सीट से – हरीश रावत, अल्मोड़ा लोक सभा सीट से – प्रदीप टम्टा एवं पौड़ी लोक सभा सीट से – मनीष खंडूड़ी को अपना प्रत्याशी बनाया है तथा हरिद्वार लोक सभा सीट पर अभी तक प्रत्याशी नहीं उतारा है।
58 total views, 2 views today