जहरीली शराब कांड – एक अन्य आरोपी राजा नेगी को भी किया गिरफ्तार
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून के पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने से अबतक ७ लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस प्रकरण के एक अन्य आरोपी राजा नेगी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार २० सितम्बर, २०१९ को नेशविला रोड़ पथरीयापीर क्षेत्र में देशी शराब का सेवन करने से संदिग्ध परिस्थिति में ६ व्यक्तियो की मृत्यु होने के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अभियुक्त गौरव तथा अजय सोनकर उर्फ घोंचू के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक देहात के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी थी।
घटना में नामजद अभियुक्त गौरव पुत्र जसवन्त सिंह निवासी पथरियापीर, ४५ – नैशविला रोड़ देहरादून को २१ सितम्बर, २०१९ को, अजय सोनकर उर्फ घोंचू पुत्र जगदीश सोनकर निवासी ५१ – चक्खुवाला, इन्द्रा कालोनी को २३ सितम्बर, २०१९ को तथा महेश उर्फ मच्छर पुत्र गंगाराम निवासी १४३ – नेशविला रोड को २४ सितम्बर, २०१९ को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त गौरव द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा उक्त शराब योगेंद्र सिंह नेगी उर्फ राजा से खरीद कर लाई गई थी, दौराने विवेचना तथा स्थानीय लोगो से पूछताछ में भी अभियुक्त योगेंद्र नेगी उर्फ राजा का नाम पथरियापीर क्षेत्र में शराब की तस्करी में प्रकाश में आया। जिस पर अभियुक्त योगेंद्र नेगी उर्फ राजा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।
इसी क्रम में शुक्रवार दिनांक २७ सितम्बर, २०१९ को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त योगेंद्र नेगी उर्फ राजा न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का प्रयास कर रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस कर्मचारी गणों को कोर्ट परिसर के आसपास सादे वस्त्रों में तैनात किया गया तथा अभियुक्त योगेंद्र नेगी उर्फ राजा को द्रोण होटल तिराहे से कोर्ट परिसर जाने वाली रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त: योगेंद्र सिंह नेगी उर्फ राजा पुत्र गोविंद सिंह निवासी १६०/६ – पथरिया पीर, नेशविला रोड, देहरादून।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास :
- मुकदमा अपराध संख्या 103/93 धारा 147/323/506 भादवी, थाना कोतवाली नगर
- मुकदमा अपराध संख्या 202/95 धारा 380 भादवी, थाना कोतवाली नगर
- मुकदमा अपराध संख्या 276/96 धारा 147/148/149/307 भादवी, थाना कोतवाली नगर
- मुकदमा अपराध संख्या 109/96 धारा 392 भादवी, थाना रायपुर
- मुकदमा अपराध संख्या 275/96 धारा 392/411 भादवी,थाना कोतवाली नगर
- मुकदमा अपराध संख्या 276/96 धारा 392/411 भादवी, थाना कोतवाली नगर
- मुकदमा अपराध संख्या 332/97 धारा 3/11 गुंडा अधिनियम, थाना कोतवाली नगर
- मुकदमा अपराध संख्या 565/96 धारा 2/3 गैंगेस्टर अधिनियम, थाना कोतवाली नगर
- मुकदमा अपराध संख्या 177/2000 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम, थाना कोतवाली नगर
- मुकदमा अपराध संख्या 51/07 धारा 3/11 गुंडा अधिनियम, थाना कोतवाली नगर।
72 total views, 2 views today