दूरस्थ क्षेत्र ओशला गंगाड़ के सभी पात्र लाभार्थियों के टीकाकरण हेतु कोविड वैक्सीनेशन टीम हुई रावना
बाधाओं के आने के बावजूद भी टीम के द्वारा गाँव में जाकर 85 पात्र लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया।
आकाश ज्ञान वाटिका, 22 अगस्त 2022, सोमवार, मोरी। कोविड 19 वैक्सीनेशन की महत्व के दृष्टिगत दिनांक 14.08.2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी की कोविड वैक्सीनेशन टीम द्वारा दूरस्थ क्षेत्र ओशला गंगाड़ के सभी पात्र लाभार्थियों के टीकाकरण हेतु प्रस्थान किया गया।
कोविड 19 वैक्सीनेशन टीम में ANM श्वेता राणा , CHO अखिलेश भट्ट, व फार्मासिस्ट वासुदेव राणा थे। भूस्खलन के कारण सड़क क्षतिग्रस्त थी जिस कारण टीम को सांकरी से 25 किलोमीटर पैदल ओसला जाना पड़ा। रास्ते में भारी बारिश के कारण पेड़ भी टूटकर सड़क पर आ गये। सभी बाधाए आने के बावजूद भी टीम के द्वारा गाँव में जाकर 85 पात्र लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया।
17 अगस्त 2022 को टीम ओशला से सांकरी तक 25 किलोमीटर पैदल वापस आयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (यमुना वैली) द्वारा वैक्सीनेशन टीम में शामिल सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
50 total views, 2 views today