उत्तराखंड में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट
शनिवार शाम को बंद हुआ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह खोल दिया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड में भारी बारिश होने की सम्भावना है जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने के आसार हैं।
इस दौरान कई जगह तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। वहीं, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में भी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, सुबह से प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। बदरीनाथ हाईवे खुला, यात्रियों के वाहनों को किया जा रहा रवाना।
लामबगड़ में भूस्खलन क्षेत्र में भारी बारिश के कारण शनिवार शाम को बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे सुबह खोल दिया गया। प्रशासन की टीम पहले धाम में रोके गए तीर्थयात्रियों के वाहनों को वहां से रवाना कर रही है। शनिवार को पुलिस प्रशासन की ओर से लगभग 600 तीर्थयात्रियों को जोशीमठ, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और बदरीनाथ धाम में रोका गया है। लामबगड़ में हाईवे बार-बार अवरुद्ध हो रहा था। जिससे बाद बदरीनाथ धाम जा रहे करीब 500 तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और जोशीमठ में रोका गया है, जबकि बदरीनाथ से लौट रहे करीब एक सौ तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ में ही रोका गया था।
35 total views, 2 views today