“स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन” ने श्री देवी प्रवीण आश्रम हरिद्वार में स्वच्छता के लिए स्पर्श गंगा एवं आईपीएल ग्लोबल के साथ मिलकर की एक कार्यशाला
आकाश ज्ञान वाटिका। रविवार, १२ जनवरी २०२०, देहरादून/हरिद्वार (सूचना)। आज दिनांक 12 जनवरी 2020, रविवार को “स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन” ने श्री देवी प्रवीण आश्रम हरिद्वार में स्वच्छता के लिए प्रातः 6 बजे से सायं 5 बजे तक स्पर्श गंगा एवं आईपीएल ग्लोबल के साथ मिलकर एक कार्यशाला की। प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक स्वच्छता के लिए कार्यशाला की गई जिसमें गंगा स्वच्छता अभियान, गांव में स्वच्छता, पानी की स्वच्छता एवं स्वच्छता से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं निराकरण के लिए कार्यक्रम की कार्यशाला करी गई। 6 जिलों से कार्यशाला में भाग लेने के लिए कई लोग आये हुए थे एवं शिक्षा विभाग से भी कई उच्च अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। मुख्य प्रवक्ता प्रकाश देवजी भोपाल से राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आमंत्रित किए गए थे एवं धीरेंद्र शर्मा जी आई पी ई ग्लोबल संस्था के स्टेट हेड, जिन्होंने गंगा गंगा परियोजना पर उसके आसपास की खोज एवं उससे जुड़े जन, जल ,जंगल, जमीन और जानवर को एकीकृत करते हुए, समग्र दृष्टि से कार्य करने की योजना तैयार की है, जिसमें की गंगा की अविरल धारा, पावन धारा कैसे बनने पाए, साथ ही यह भी है कि किस तरीके से स्वच्छ और प्रवीण को हम अच्छी तरीके से कर पाए आदि यह महत्वपूर्ण बातों को संस्था ने शामिल किया है। हरिद्वार को न केवल राष्ट्रीय स्तर का बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्थल बन पाए, जो शिक्षा में जो बात होती है, एनसीएफ नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क नई शिक्षा नीति, जो शिक्षा अधिकार कानून में जो बातें की गई है, वह सारी मूर्त रूप लेने वाली हैं और यह पूरा का पूरा काम पर्यावरण से संबंधित है। स्वच्छ परिवेश एवं स्पर्श गंगा जो मूल है वह कामों में समाहित है, उसको करने वाले यहां के स्थानीय बच्चे, स्थानी स्वयंसेवक, स्थानीय शिक्षक और स्थानीय लोग आगे करने वाले हैं। इसके अलावा भी कई लोगों ने अपने सुझाव दिए। गंगा स्वच्छता के लिए रविंद्र पडियार ने बताया कि ‘गंगा की स्वच्छता केवल हरिद्वार में सफाई अभियान चलाने से नहीं होगी अपितु अपने अपने क्षेत्र में सभी नदी और नालों को स्वच्छ रखकर होगी क्योंकि उत्तराखंड के सभी नदी एवं नाले आगे जाकर माँ गंगा में ही मिलते हैं, इसलिए हमें सभी लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना चाहिए।’ कार्यक्रम में भाग लेने वाले मुख्य टिहरी से कौशल सैनी, स्मिता रावत, मनीष नौटियाल, अल्मोड़ा से गोविंद सिंह करणवाल, सत्येंद्र कुमार भाटिया रुद्रपुर, सुशांत मौर्या चमोली से, योगिता अरोड़ा हरिद्वार से, नसीम अहमद उधम सिंह नगर से, अनुजय मुखर्जी दिल्ली से, प्रमोद कुमार दिल्ली, डॉ पुष्पा रानी वर्मा डिप्टी डायरेक्टर एससीईआरटी, अजय कुमार चौधरी बीईओ बहादराबाद, डॉ० एके द्विवेदी हरिद्वार, रमेश चंद्र चौधरी सीआरसी हरिद्वार, कामिनी शर्मा जीपीएस चंडीघाट एवं कई अन्य कई व्यक्तियों ने कार्यशाला में भाग लिया।