हरकी पैड़ी पर हुक्का पीने वालों को तीर्थ पुरोहितों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
आकाश ज्ञान वाटिका, 8 जुलाई 2021, गुरुवार, हरिद्वार। हरियाणा और दिल्ली के कुछ युवक हर की पैड़ी के ब्रह्मकुंड और मालवीय घाट पर स्नान करते समय हुक्का पी रहे थे। हरकी पैड़ी पर हुक्का पीने वालों को तीर्थ पुरोहितों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिससे नाराज तीर्थ पुरोहितों ने युवकों को पकड़ लिया और हुक्का छीनकर तोड़ते हुए युवकों की पिटाई की। जिससे हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।
हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर हुक्का पीकर हुड़दंग मचाने पर पुलिस ने आरोपित मोहन, दीपक व सुमित निवासी ग्राम लडरावन बहादुरगढ़ जिला झज्जर, रविंद्र निवासी बैड़ी भैरो रोहतक हरियाणा व नितेश और नितिन निवासीगण ग्राम दूधली, चरथावल जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में उनका चालान कर दिया है। इस संबंध में शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि आरोपितों को सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
विदित रहे कि एक सप्ताह पहले हर की पैड़ी पर शराब के नशे में अश्लील डांस करने का मामला भी सामने आया था। जिससे पुलिस की काफी फजीहत हुई और गंगा सभा ने भी इस पर नाराजगी जताई है। आज गुरुवार को हरियाणा और दिल्ली के कुछ युवक गंगा घाट पर हुक्का पी रहे थे। गंगा सभा से जुड़े कुछ तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें पकड़ लिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।