कोविड-19 के खिलाफ जंग में उतरे शाहरुख खान, 500 Remdesivir इंजेक्शन डोनेट कर की दिल्ली वासियों की मदद
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 दिसम्बर 2020, शुक्रवार। देश फैली इस महामारी के खिलाफ सरकार के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी खुलकर सामने आए हैं। सोनू सूद से लेकर किंग ख़ान तक अब तक तमाम सेलेब्स ने लोगों की दिल खोलकर मदद की है। किसी ने करोड़ों की रकम एनजीओ में डोनेट की है, तो किसी ने जरूतमंद लोगों को खाना पहुंचाकर उन तक मदद का हाथ पहुंचाया है, और सेलेब्स द्वारा मदद का ये सिलसिला अब भी जारी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर हैंडल पर एक ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि बॉलीवुड किंग शाहरुख ख़ान इस बुरे दौर में दिल्लीवासियों की मदद के लिए आगे आए थे। सत्येंद्र जैन के मुताबिक शाहरुख ख़ान ने दिल्ली को 500 Remdesivir इंजेक्शन डोनेट किए थे। किंग ख़ान की इस मदद के लिए स्वास्थ मंत्री ने उनका शुक्रियाअदा भी किया है।
[box type=”shadow” ]सत्येंद्र जैन ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘हम शाहरुख और उनकी मीर फाउंडेशन का दिल से शुक्रिया करते हैं कि उन्होंने दिल्ली को 500 Remdesivir इनजेक्शन डोनेट किए, वो भी ऐसे समय मैं जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। इस मुश्किल वक्त में आपके द्वारा दिए गए समर्थन के लिए हम बहुत अधिक आभारी हैं’। सत्येंद्र जैन के इस ट्वीट में कमेंट कर लोग शाहरुख ख़ान की जमकर तारीफ कर रहे हैं और असली दिल्ली वाला बता रहे हैं।
We are extremely thankful to Sh. @iamsrk and @MeerFoundation for donating 500 Remdesivir injections at a time when it was needed the most.
we are much obliged for the support extended by you during the time of crisis.
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) December 10, 2020
वैसे ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख ख़ान ने कोरोना का खिलाफ इस लड़ाई में किसी सरकार या लोगों की मदद की हो। इससे पहले शाहरुख छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सरकार की भी मदद कर चुके हैं। मुंबई में किंग ख़ान ने अपने मुंबई वाले ऑफिस को एक क्वारंटीन सेंटर बनाने की अपील तक कर दी थी।
In these times it’s imp to make everyone around u working tirelessly for u.. not related to u.. perhaps even unknown to u… to feel they are not alone and by themselves. Let’s just make sure we all do our little bit to look after each other. India and all Indians are One Family. https://t.co/LWz4wQGaPe” rel=”nofollow
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 2, 2020[/box]