सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा प्रधानमंत्री का जन्मदिन
मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोनेशन अस्पताल में रोगियों को फल वितरित किए व उनके स्वास्थ्य का हाल जाना
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। शनिवार, १४ सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। इस दौरान भाजपा नेता व कार्यकर्ता सेवा कार्य करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे। सेवा सप्ताह के पहले ही दिन उत्तराखंड के मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती रोगियों को फल वितरित किए व उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल ‘गामा’ भी उनके साथ उपस्थित रहे।
इस सेवा सप्ताह के अंतर्गत भाजपा लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताएगी। अस्पतालों में उपयोगी लेख वितरित करने पर ध्यान दिया जाएगा, प्रत्येक जिले में 10 दिव्यांगों की जिम्मेदारी ली जाएगी और सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जागरूकता पैदा की जाएगी। भाजपा नेताओं जन्मदिन के अनुसार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्मदिन है। उनकी प्रत्येक योजना समाज के कमजोर वर्ग के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने वाली है। पार्टी उनके जन्मदिन को देशभर में सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी।