लाॅकडाउन – सार्वजनिक स्थान पर थूकना दण्डनीय अपराध होगा तथा सभी शराब, गुटखा एवं तम्बाकू से सम्बन्धित दुकानें बन्द रहेंगी
आकाश ज्ञान वाटिका। बुधवार, 15 अप्रैल, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेशों के अनुपालन में उत्तराखण्ड कूड़ा फेंकने एवं थूकना प्रतिषेध अधिनियम-2016, National Disaster Management Act-2005 एवं Uttarakhand Epidemic Diseases, COVID-19 Regulations, 2020 Epidemic Diseases Act 1987 में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद में लाॅकडाउन अवधि 3 मई 2020 तक सार्वजनिक स्थानों पर सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 से अधिक व्यक्तियों का समूह एकत्रित नहीं होगा। सार्वजनिक स्थान पर थूकना दण्डनीय अपराध होगा तथा सभी शराब, गुटखा एवं तम्बाकू से सम्बन्धित दुकानें बन्द रहेंगी।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, सर्राफा मण्डली मनभावन, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर, वेस्ट वाॅरियर संस्था, एल्थम बेकरी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल. रोड चैक देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 5950 व्यक्तियों को भोजन पैकेट वितरित किये गये। इसी प्रकार जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद के विभिन्न कार्यालयों एवं फील्ड ड्यूटी में लगे कार्मिकों को 320 सेनिटाइजर वितरित किये गये। जिला प्रशासन देहरादून को ऑनलाइन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए श्रीमती कमला जायसवाल द्वारा 200 किलो आटा एवं 50 किलो चावल उपलब्ध कराये गये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 2849 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी। थाना कैंट में 225, थाना पटेलनगर में 270, थाना बसंत विहार में 80, नेहरू कालोनी में 509, तहसील मसूरी में 100, थाना प्रेमनगर में 224, थाना राजपुर में 249, थाना डालनवाला में 200, थाना रायपुर में 250, थाना कोतवाली में 50, तहसील सदर में 692 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
लाॅकडाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आज भोजन बनाने वाली संस्था इ-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्ट नगर, सर्राफा मण्डल मनभावन, सत्य साईं मन्दिर ट्रस्ट सुभाषनगर के किचन के निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त सत्यसांई मन्दिर ट्रस्ट सुभाषनगर एवं इस्कोन इन्टरनेशलन सोसायटी देहरादून के प्रशासन को सहयोग हेतु कम्युनिटी किचन शुरू करने से पूर्व किचन के निरीक्षण उपरान्त अनुमति प्रदान की गयी।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 1264 निराश्रित पशुओं जिसमें 878 श्वान, 346 गौवंश एवं 40 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। लाॅक डाउन अवधि में पशु पालकों की समस्याओं के निराकरण हेतु शुरू की गयी हेल्पलाईन (दूरभाष) पर प्राप्त 123 काॅल का निस्तारण किया गया।
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 37 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 5, भोजन हेतु 1, राशन हेतु 29 एवं मेडिकल सहायता हेतु 2 काॅल प्राप्त हुई।
जनपद के देहरादून सदर एवं विकासनगर में 20 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू० 50 की दर से 1000 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 61.23 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा भगत सिंह कालोनी, कारगी ग्रान्ट एवं लक्खीबाग में कुल 774 ली० दूध तधा जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 13 लक्खीबाग में 44, एवं कारगीग्रान्ट में 40 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 375 तथा लक्खीबाग क्षेत्र में 124 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार भगत सिंह कोलोनी में 03 मोबाईल वैन के माध्यम से फल-सब्जी का वितरण किया गया। इसी क्रम में एफआरआई संस्थान की मांग के अुनसार जिला प्रशासन द्वारा संस्थान को फल-सब्जी उपलब्ध कराई गयी। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अनियमितता पाये जाने पर 7 व्यापारियों/दुकानदारों के चालन किये गये। आज भगत सिंह कालोनी में पंजाब नेशनल की मोबाईल एटीएम वैन जनमानस हेतु उपलब्ध रही तथा लक्खीबाग एवं डोईवाला में जनमानस की सहायता हेतु बैंक मित्र उपलब्ध रहे। कल 16 अप्रैल को कारगीग्रान्ट में जनसुविधा हेतु मोबाईल एटीएम वैन उपलब्ध रहेगा।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के आज कुल 133 कार्मिकों को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० ए.के. डिमरी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें जल संस्थान रिंग रोड डिवीजन के 33 एवं सिविल डिफेंस के 100 कार्मिक शामिल हैं।
[box type=”shadow” ]लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर:
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
संत बलजीत सिंह,
संस्थापक, विश्व मानव रूहानी केन्द्र, देहरादून।
जिला प्रशासन को निर्धन परिवारों के लिए राशन उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान किया गया।
आज के कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
डाॅ0 पियुष ऑगस्टिन
District Epidemiologist देहरादून।
कोरोना वाॅरियर
श्री सुरेन्द्र कुमार चैहान,
अध्यक्ष, विवेकानन्द इन्कलेव विकास एवं समन्वय समिति, देहरादून।
माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि प्रदान की गयी ।
[/box]