राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन (रजि०) के प्रदेश महामंत्री विकास गर्ग ने लघु समाचार पत्रों की समस्या को सूचना महानिदेशक तक पहुँचाई
आकाश ज्ञान वाटिका। 12 अप्रैल 2020, देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में पत्रकार पल-पल की खबरों पर नजर रखने के साथ ही साथ जन जागरण भी चलते रहते हैं। आज लॉकडाउन के कारण पत्रकारों पर भी आर्थिक संकट पड़ना लाजमी है।
उत्तराखंड में पत्रकारों का सबसे अग्रणी संगठन राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन (रजि०) पत्रकार हितों के लिए पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है। समय-समय पर पत्रकार हितों के लिए माँग सम्बंधित अधिकारियों के सम्मुख उठाती रहती है। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने के चलते राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार विकास गर्ग ने लघु समाचार पत्रों की समस्या को उठाया और सूचना महानिदेशक को व्हाट्सएप माध्यम से एक पत्र प्रेषित किया।
[box type=”shadow” ]
सेवा में,
श्रीमान सूचना महानिदेशक
सर नमस्कार, जैसे कि सबको ज्ञात है कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है और इसी के चलते हैं सूचना विभाग भी कार्य नहीं कर पा रहा है । मान्यवर राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन (रजि0) का प्रदेश महामंत्री होने के नाते लघु समाचार पत्र, जो पहले से ही आर्थिक संकटों से जूझ रहे हैं और कोरोना वायरस जैसी महामारी आने के बाद लघु समाचार पत्रों के स्वामियों का और बुरा हाल बुरा हाल है ।
आपसे विनम्र निवेदन है कि आप लघु समाचार पत्रों की और अपना ध्यान आकर्षित करते हुए, इस संकट में कम से कम 4 पृष्ठों का विज्ञापन सभी लघु समाचार पत्रों को जारी करवाने की कृपा करें ताकि आपका प्यार और स्नेह सभी लघु समाचार पत्रों को भी प्राप्त हो सके और जो आर्थिक संकट इस समय लघु समाचार पत्रों पर आया हुआ है उससे थोड़ा उबर सके।
मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे इस छोटे से निवेदन पर आप ध्यान करते हुए शीघ्र अति शीघ्र ही चार पृष्ठ का विज्ञापन लघु समाचार पत्रों के लिए जारी करेंगे ।
धन्यवाद।
विकास गर्ग
प्रदेश महामंत्री
राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन (रजि0)[/box]