राज्य के सभी स्कूलों में पूर्व के मूल्यांकन के आधार पर आठवीं तक के बच्चों को किया जाएगा प्रोन्नत
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, १४ मार्च, २०२० (शनिवार)। कोरोना वायरस की दहशत और तेजी से फ़ैल रहे संक्रमण के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया था। महामारी उन संक्रमणकारी बीमारियों के लिए इस्तेमाल की जाती है जो बहुत तेज़ी से कई देशों में एक साथ लोगों के बीच संपर्क से फैलती है। चीन से शुरू हुई इस बीमारी से आज आज पूरा विश्व दहशत है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार इसके बचाव व रोकथाम के लिये अनेक उपाय कर रही है। आज उत्तराखंड सरकार ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया गया है।
देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण राज्य सरकार ने इसके संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कदन उठाये हैं। इसी क्रम में राज्य के १२वीं तक के समस्त शिक्षण सस्थानों को ३१ मार्च तक बंद रखने के साथ ही सचिव, विद्यालयी शिक्षा, मीनाक्षी सुंदरम ने आज जारी पत्र के माध्यम से यह आदेश भी पारित कर दिया है कि उत्तराखण्ड राज्य में कक्षा 8 तक की जो गृह परीक्षायें रह गई हैं, अब वह नहीं होंगी तथा राज्य के सभी स्कूलों में पूर्व के मूल्यांकन के आधार पर आठवीं तक के बच्चों को प्रोन्नत किया जाएगा। आदेश में सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों को भी सख्ती से नियम पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
सम्बंधित ख़बर के लिए क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/corona-virus-se-nipatne-ke-liye-sarkar-ki-taiyariyan/