राजपुर रोड स्थित, राजकीय आवासीय माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया शिक्षा दिवस
- संयुक्त नागरिक संगठन, देहरादून ने राज कीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हुकम सिंह उनियाल को ‘उत्तराखंड आचार्य शिरोमणि सम्मान’ से सम्मानित किया।
- गणित अध्यापक राम प्रकाश भट्ट को सम्मानित किया।
भारत का भविष्य आज के बच्चे हैं और बच्चों का भविष्य शिक्षक हैं— विश्वंभरनाथ बजाज
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। ५ सितम्बर। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजपुर रोड स्थित, राजकीय आवासीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप शिक्षा अधिकारी मोनिका बम ने विद्यालय के गणित अध्यापक राम प्रकाश भट्ट को सम्मानित किया, इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य हुकुम सिंह उनियाल एवं अन्य शिक्षकों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उतर देते हुए विश्वंभरनाथ बजाज ने कहा कि भारत का भविष्य आज के बच्चे हैं और बच्चों का भविष्य शिक्षक हैं।
इस अवसर पर संयुक्त नागरिक संगठन, देहरादून ने राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हुकम सिंह उनियाल को ‘उत्तराखंड आचार्य शिरोमणि सम्मान’ से सम्मानित किया गया। संगठन के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर के जी बहल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह का संचालन सुशील त्यागी ने किया।
कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर के जी बहल, अवकाश प्राप्त कर्नल बी एम थापा, सुशील त्यागी, मनोज ध्यानी, आरिफ़ ख़ान, यशवीर आर्या, विश्वंभरनाथ बजाज, मधु त्यागी, कुसुम लता नौटियाल, कविता खान, रवींद्र प्रधान, रोहित नौटियाल, अरविंद गुप्ता सहित संगठन से जुड़े अनेक लोग व छात्र छात्रायें आदि उपस्थित रहे।