कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण : जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी ने अवगत करया है जनपद में कोविड कर्फ्यू की अवधि 01 जून की प्रातः 6:00 बजे से आगामी 08 जून की प्रातः 6:00 बजे तक बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं जो जनपद में यथावत लागू एवं प्रभावी होंगे।
आकाश ज्ञान वाटिका, 31 मई 2021, सोमवार, देहरादून, (जि.सू.का.)। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, नोडल अधिकारियों को निर्दशित किया किया कि कोविड संक्रमण की प्रसार एवं उसकी रोकथाम हेतु सभी अधिकारियों को सतर्क रहते हुए कार्य करने की आवश्यकता है ताकि संक्रमण को बढने से रोका जा सके। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गाईडलाइन्स का अनुपालन करवाने के साथ ही सर्विलांस एवं सैम्पलिंग कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रों से अन्य क्षेत्रों में आवागमन न हो इसके लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता तथा ऐसे क्षेत्रों में सैम्पलिंग एवं प्रभावी सर्विलांस के माध्यम से संक्रमण को फैलने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों यथा होर्डिंग, पम्पलेट, संदेंश के माध्यम से जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा मैदानी क्षेत्रों में आईवरमैक्टिन दवा का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया जाए तथा एक सप्ताह के भीतर बूथवार दवाई वितरण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को कहा कि सभी बीएलओ को वोटरलिस्ट के अनुसार बूथवार आईवरमैक्टिन दवाईयों का वितरण करते हुए तत्काल विवरण अद्यतन करने तथा प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने हेतु निर्देशित किया जाए।
उन्होंने कहा कि जनपद में 45 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण से छूटे व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए मोबाईल टीमें बनाते हुए विस्तृत प्लान तैयार कर टीमों का शिड्यूल बनाया जाए तथा ग्राम पंचायत में टीकाकरण कार्य पूर्ण होने पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान से 45 वर्ष से अधिक सभी व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज लग चुकी है, सम्बन्धी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाए।
बैठक में अवगत कराया गया कि विभिन्न विकासखण्डों के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में मोबाईल टीम भेजकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण से वचित व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें विकासखण्ड चकराता के बनियाला कुनाण, राइगी में 80, कालसी में कोरना, समाल्टा में 119, सहसपुर में राजावाला, आमवाला, शिवपुरी में 173 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार विभिन्न विकासखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें भेजकर एन्टीजन सैम्पल प्राप्त किए, जिनमें विकासखण्ड चकराता में 405 में से 07 पाॅजिटिव, कालसी में 103 में 0 पाॅजिटिव, विकासनगर में 322 में से 03 पाॅजिटिव, सहसपरु में 357 में से 02 पाॅजिटिव, डोईवाला में 141 में से 0 पाॅजिटिव प्राप्त हुए।