‘अपने सपने’ संस्था के वालेंटियर प्रतीक चौहान द्वारा नजदीकी टीकाकरण केंद्र को ढूँढने के लिए बनाया गया एक वीडियो सन्देश, जानने के लिए देखें वीडियो
आकाश ज्ञान वाटिका, 25 अप्रैल 2021, रविवार, देहरादून। “अपने सपने” संस्था सामाजिक सरोकारों एवं जनहित के कार्यों के लिए एक जानी-मानी संस्था है, जो समाज के हर गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचकर, उन्हें हर संभव सहायता कर, उन्हें शिक्षित करने का कार्य निरंतर करते आ रही है। अपने संस्था के संस्थापक अरुण यादव खुद तो समाज सेवा के लिए समर्पित हैं ही, उनका परिवार भी उनके साथ जनसेवा के कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग करता है।
संस्था से जुड़े लोग भी समाज के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं तथा समाज सेवा के लिए नित नए कार्य करने एवं जनजागरण के माध्यम से लोगों को सुविधायें पहुँचना इनका मुख्य उद्देश्य होता है।
देहरादून के “अपने सपने” संस्था के वालेंटियर प्रतीक चौहान द्वारा टीकाकरण को लेकर जनहित में एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। प्रतीक चौहान द्वारा टीकाकरण को लेकर एक ऐसा वीडियो सन्देश बनाया गया है जिसके माध्यम से हम चंद मिनटों में अपने घर के नजदीकी टीकाकरण केंद्र को ढूंढ सकते हैं। इस संदेश में उन्होंने इस प्रक्रिया को चरणबद्ध ढंग से सरलतापूर्वक समझाया है। इस जागरूकता रूपी सन्देश को अधिक से अधिक लोगों तक हमें पहुँचाना है जिससे कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी में लोगों को सहुलियत मिल सके।
“अपने सपने संस्था” के संस्थापक अरुण कुमार यादव ने इसे एक सराहनीय कदम बताते हुए प्रतीक चौहान के इस नेक कार्य के लिए उनकी अत्यधिक प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी।
[box type=”shadow” ]टीकाकरण को लेकर वीडियो सन्देश – चंद मिनटों में अपने घर के नजदीकी टीकाकरण केंद्र को ढूँढ सकते हैं
[/box]
[highlight]”आकाश ज्ञान वाटिका” न्यूज़ पोर्टल के संपादक “अपने सपने” संस्था की पूरी टीम के साथ-साथ प्रतीक चौहान को उनके इस सराहनीय एवं जनहित के कार्य की सराहना करते हुए हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित करते हैं।[/highlight]