कोरोना वायरस (COVID-19) के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के अंतर्गत अप्रैल से जून 2020 तक प्रतिमाह 5 किलो निःशुल्क चावल का वितरण
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, 1 अप्रैल 2020, बुधवार (सू. ब्यूरो)। कोरोना वायरस (COVID-19) के दृष्टिगत प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सार्वजानिक वितरण प्रणाली की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्त्योदय अन्न योजना एवं प्राथमिक परिवारों हेतु प्रतिमाह प्रतिव्यक्ति 5 किलोग्राम चावल माह अप्रैल 2020 से माह जून 2020 तक अतिरिक्त रूप से निःशुल्क आवंटित किया गया है। यह निःशुल्क आवंटन नियमित आवंटन के अतिरिक्त है। नियमित आवंटन का निर्गमन पूर्व निर्धारित दरों पर ही आवंटित किया जायेगा। कार्यालय आयुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड के पत्रांक : 3191/आ०वि०शा०/खा०को०वा०/2019-20 दिनाँक 1 अप्रैल 2020 के माध्यम से आयुक्त श्री सुशील कुमार द्वारा इस संदर्भ में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को इस विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
[box type=”shadow” ]
कार्यालय आयुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड के पत्रांक : 3191/आ०वि०शा०/खा०को०वा०/2019-20 दिनाँक 1 अप्रैल 2020