प्रधानमंत्री कल, मंगलवार 14 अप्रैल सुबह 10 बजे देशवासियों को करेंगे संबोधित
आकाश ज्ञान वाटिका। 13 अप्रैल, 2020, सोमवार। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले माह ममर्च में 19 मार्च को देश को सम्बोधित किया था, जिसमें उन्होंने उन्होंने रविवार, 22 मार्च ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया था। उन्होंने जनता से यह अपील भी की कि वे इस जनता कर्फ्यू में पुरे दिन घर से बहार नहीं निकलें एवं शाम को 5 बजे सभी अपने घर की बालकनी में खड़े होकर ताली, थाली, घंटी, शंख बजाकर कोरोना वायरस से जंग में अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए, कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टरों, स्वाथ्य कर्मियों, रक्षा कर्मियों एवं पर्यावरण मित्रों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका होंसला बढ़ायेंगे। लोगों ने इसमें एकजुटता दिखाई थी।
[box type=”shadow” ]जान है तो जहान है
बुधवार, 24 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान कर वैश्विक महामारी बने कोरोना वायरस से लड़ने की अंतिम लड़ाई का भी एलान कर दिया था।
“ये समय हमारे संकल्पों को बार-बार मजबूत करने, संयंम बरतने का है। हमें याद रखना होगा कि जान है तो जहान है। ये धैर्य और अनुशासन की घड़ी है। हमें इस लॉकडाउन के दौरान अपना वचन निभाना होगा।”………प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी[/box]
[box type=”shadow” ]कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 3 अप्रैल 2020 प्रधानमंत्री ने देश को तीसरी बार देश को संबोधित किया। शुक्रवार सुबह नौ बजे पीएम मोदी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर देश से कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी। उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों से अपील की कि पॉंच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद कर, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।
कोरोना वायरस संक्रमण की जंग में जीत हांसिल करने के लिए देशभर में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू है।
कल मंगलवार, 14 अप्रैल, 2020 को 21 दिवसीय इस लॉकडाउन का आखिरी दिन है। इस लॉक डाउन के काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।[/box]
[box type=”shadow” ]’जान भी, जहान भी’
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार प्रधानमंत्री अब कल मंगलवार 14 अप्रैल सुबह 10 बजे पुनः देश को संबोधित करेंगे। कयास लगायें जा रहे हैं कि कल प्रधानमंत्री अपने संबोधन में लाॅकडाउन के सम्बन्ध में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की वार्ता में प्रधानमन्त्री ने जो ‘जान भी, जहान भी’ की बात कही, इससे स्पष्ट होता है की केंद्र सरकार इस दिशा में अब कोई नया कदम उठाने वाली है।[/box]
महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब, बंगाल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों अपने अपने राज्यों में लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं।
सम्बंधित समाचारों के लिए नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करें: