पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल की अफसरों को सख्त हिदायत, महज कनेक्शन के आधार पर न भेजें पानी का बिल
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 अगस्त 2021, मंगलवार, देहरादून। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल योजना के तहत मुहैया कराए गए पेयजल कनेक्शनों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। यह भी साफ किया गया है कि बिना जल के महज कनेक्शन के आधार पर ही पानी के बिल न भेजे जाएं।
कैबिनेट मंत्री चुफाल ने विधानसभा स्थित कार्यालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत दिए गए पेयजल कनेक्शनों में पानी न आने की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन एक-दो स्थानों से ऐसी सूचनाएं आई हैं। इसे देखते हुए विभागीय अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सूचनाएं सही पाई गईं तो सख्त कार्रवाई करने के साथ ही अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।
एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मानसून सत्र को लेकर सरकार के सभी मंत्रियों की पूरी तैयारी है। सदन में जनहित से जुड़े हुए विषय उठना भी जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी।
विपक्ष को भी जनहित से जुड़े विषयों पर सहयोगात्मक रुख अपनाना चाहिए।