पकापकाया भोजन की जगह कच्चा खाद्य पदार्थ प्रशासन को उपलब्ध करायें – जिलाधिकारी सविन बंसल

आकाश ज्ञान वाटिका। गुरुवार, 2 अप्रैल, 2020, हल्द्वानी (सूचना)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कहा कि लाकडाउन के दौरान स्वयं सेवी संस्थाओ, गणमान्यों द्वारा गरीब, असहायों को पका भोजन वितरित किया जा रहा है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का ख्याल नहीं रखा जा रहा है साथ ही अव्यवस्थायें भी हो रही है। उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं गणमान्यों से अपील की है कि वे गरीब, असहायों को पका भोजन वितरित ना कर कच्चा खाद्य पदार्थ जिला प्रशासन को उपलब्ध करायें ताकि गरीब, असहाय, जरूरतमंदों को ससमय आवश्यकतानुसार खाद्यान्न वितरित किया जा सके।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि देखने मे आ रहा है कि कई सामाजिक संस्थायें व गणमान्य लोग द्वारा एक ही जगह अथवा एक ही मोहल्लों में पकापकाया भोजन बार-बार वितरित किया जा रहा है, जिससे गर्मी के चलते भोजन से बीमारी होने का खतरा बढ़ रहा है। इसलिए जिन स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रशासन द्वारा पकापकाया भोजन वितरण हेतु पास जारी किये गये हैं वही संस्थायें गरीब असहाय लोगों को भोजन वितरित करेंगे। बिना प्रशासन द्वारा जारी पास के कोई भी संस्था अथवा व्यक्ति खाद्य पदार्थ वितरित करते हुये पाये जायेंगे तो उनके खिलाफ लाकडाउन प्रतिबंध एवं आपदा अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसलिए उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि जो गरीब जरूरतमदों को खाद्य पदार्थ देना चाहते हैं वे पकापकाया भोजन की जगह कच्चा खाद्य पदार्थ प्रशासन को उपलब्ध करायें ताकि प्रशासन द्वारा जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री वितरित की जा सके।
79 total views , 1 views today