जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी ने पेट्रोल-डीजल की गुणवत्ता, मापक यंत्रों तथा अवसंरचनात्मक सुविधाओं का किया अवलोकन
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 मई 2022, बुधवार, पौड़ी। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह द्वारा श्रीनगर स्थित बी.पी.सी.एल. के सेफवे फिलिंग स्टेशन, श्रीकोट तथा जी.एम.ओ पेट्रोल पम्प श्रीनगर का औचक निरीक्षण करते हुए पेट्रोल-डीजल की गुणवत्ता, मापक यंत्रों तथा अवसंरचनात्मक सुविधाओं का अवलोकन किया गया।
सेफवे फिलिंग स्टेशन में निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने कई तरह की अनियमितता पायी गयी। इस दौरान उन्होंने पाया कि कर्मचारी वर्दी में नही थे, पेट्रोल पम्प रात्रि 9-10 बजे बन्द किया जाता है जबकि चार धाम यात्रा को देखते हुए पेट्रोल पम्प 24 घण्टें खुला रखने के निर्देश है। पाया गया कि कुल 6 नोजल में से केवल 2 नोजल को ही उपयोग में लाया जा रहा था। पेट्रोल का औसत तापमान .8 आया जबकि औसतन .3 से अधिक नही आना चाहिए जिससे पेट्रोल की गुणवत्ता ठीक नही कही जा सकती साथ ही निरीक्षण के दौरान शौचालय में गन्दगी भी पायी गयीं। वर्षा के पानी की निकासी दुरुस्त न होने के चलते अण्डर ग्राउण्ड टैंक में पानी लिकेज हो सकता है और लोगों के जरूरत की बेसिक अवसंरचना का अभाव पाया गया। उपजिलाधिकारी ने पायी गयी सभी कमियों को तत्काल ठीक करते हुए रिपोर्ट देने को कहा, नही तो सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी
उपजिलाधिकारी ने जीएमओ पेट्रोल पम्प मेें भी कुछ अनियमिताऐं पायी। जिसमें पेयजल व्यवस्था ठीक न होना, खुली बोतल में पेट्रोल दिया जाना, औसत तापमान .3 से अधिक (.5) पाया गया। पेट्रोल पम्प पर आने वाले ग्राहकों की सूचना के लिए प्रवेश, निकासी, शौचालय, रास्ता, डूज और डोन्ट इत्यादि बातें नही चस्पा की गई थी। इसके अतिरिक्त दोनों स्टेशनों पर अग्नि सुरक्षा मानक सही पाये गये। उन्होंने दोनों पेट्रोंल पम्प संचालकोे को कड़ाई से निर्देश दिये कि आज सामने आयी कमियों में जल्द सुधार करे अन्यथा नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल भी उपस्थित रहे।