Breaking News :
>>प्रधानमंत्री का मिला साथ, दौडे़गी यात्रा, बनेगी बात>>रमजान के पाक महीने में फल और सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल>>क्या आप भी करते हैं अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल, तो जान लीजिए इससे होने वाले नुकसान>>हमने जम्मू-कश्मीर के अधिकांश मुद्दों को हल करने का किया काम – विदेश मंत्री एस. जयशंकर>>स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने किया अहमदाबाद के चिकित्सा संस्थानों का भ्रमण>>इस माह से शुरु होगा केदारनाथ रोपवे का निर्माण कार्य, गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी अब सिर्फ 30 मिनट में होगी तय >>उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, मुखबा स्थित गंगा मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना>>31 मार्च तक लग जाए सभी राशन गोदाम में धर्म कांटे – रेखा आर्या>>कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रूड़की में आयोजित तीन दिवसीय विकसित भारत-विकसित उत्तराखण्ड मेगा प्रदर्शनी कार्यक्रम को सम्बोधित किया>>मोदी-धामी फैक्टर – उत्तराखंड के विकास की नई गाथा>>सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना को केंद्र से मिली मंजूरी>>शरीर में क्यों बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल का लेवल? आइये जानते हैं क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ>>महाकुंभ को लेकर कुछ पार्टियां ने दुष्प्रचार किया फिर भी लोगों की आस्था नहीं डोली- मुख्यमंत्री योगी>>नर्सिंग अधिकारियों के एक हजार और पदों पर होगी भर्ती- डॉ धन सिंह रावत>>हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल हुआ क्षतिग्रस्त, हिमस्खलन का खतरा बरकरार>>प्रदेशभर में चलेगा एनीमिया एवं टीबी मुक्त अभियान- डॉ. धन सिंह रावत>>चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह >>नेशनल गेम्स की कामयाबी पर खेल मंत्री हैदराबाद में देगी प्रेजेंटेशन>>मुख्यमंत्री धामी ने किया ’’विकसित भारत-विकसित उत्तराखण्ड’’ मेगा प्रदर्शनी का शुभारंभ>>स्वदेशी महोत्सव का उद्देश्य है युवाओं को स्वावलंबी बनाना- महाराज
उत्तराखण्डताज़ा खबरेंस्वास्थ

वैक्सीनेशन में सहयोग करेंगें एन०सी०सी० एवं एन०एस०एस० के छात्र : डाॅ० धन सिंह रावत

  • उच्च शिक्षा विभाग की वर्चुवल मीटिंग में बनी सहमति, कोविड नियमों का होगा पालन।
  • उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे 5 लाख छात्र-छात्राओं को लगेगी कोविड वैक्सीन।

आकाश ज्ञान वाटिका, 29 अप्रैल 2021, गुरुवार, देहरादून (जि.सू.का.)। आगामी 1 मई, 2021 से राज्य में शुरू हो रहे महा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में उच्च शिक्षा विभाग हर तरह से सहयोग करने के लिये तैयार है। माननीय मंत्री उच्च शिक्षा ने यह निर्देश दिया है कि आवश्यकता पड़ने और प्रशासन द्वारा माँगे जाने पर संस्थान वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिये स्थान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही एन०एस०एस० स्वयं सेवकों, रोबर्स रेंजर्स तथा एन०सी०सी० कैडेट जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर स्वयंसेवी के रूप में अपनी सेवायें देंगे जिस हेतु जिला प्रशासन इनको समुचित सुविधा और कोविड सुरक्षा हेतु आवश्यक किट और निर्देश देगा। टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग हेतु लगाए जाने से पूर्व इन स्वयं सेवकों एवं कैडेटस का वैक्सीनेशन कराया जायेगा तथा DG NCC से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए इनका सहयोग लिया जाएगा।
यह बात प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग, सहकारिता, प्रोटोकाॅल एवं आपदा प्रबंधन एवं पुर्नवास राज्य मंत्री डाॅ० धन सिंह रावत ने आज राज्य के विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में दो पूर्व आयोजित कैबिनेट की बैठक में राज्य के 18 से 45 वर्ष के सभी लोगों को निःशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया गया है, जिनकी संख्या काफी अधिक है, ऐसे में राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन लगाने हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड नियमों का पालन करते हुये इस प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके। इसी के मध्यनजर उच्च शिक्षा विभाग ने वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिये राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालयों तथा निजी शिक्षण संस्थानों में वैक्सीनेशन केन्द्रों के लिये जगह उपलब्ध कराने के साथ ही एन०सी०सी० कैडेटस एवं एन०एस०एस० स्वयं सेवकों की नियमानुसार सेवा लेने की अनुमति जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को दे दी है। राज्य मंत्री डाॅ० धन सिंह रावत ने कहा कि जिला प्रशासन जिन एन० सी०सी० कैडेटस एवं एन०एस०एस० स्वयं सेवकों से वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सहयोग लेगा उनको सर्वप्रथम वैक्सीन लगाई जायेगी तथा नियमानुसार ही उनके अभिभावकों की सहमति की दशा में ही सहयोग लिया जायेगा। इसके अलावा एन०सी०सी० निदेशालय एवं एन०एस०एस० के नियमों के अन्तर्गत ही सम्बन्धित की सेवायें ली जायेंगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष से कोविड के चलते उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। लेकिन इस वर्ष राज्य के सभी 106 राजकीय महाविद्यालयों एवं सभी विश्वविद्यालयों को 4जी नेटवर्क सेवा से जोड़ दिया गया है, ताकि छात्र-छात्रायें ऑनलाईन पढ़ाई कर सके। विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्राचार्य छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करें।

बैठक में राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण प्रो० पी.पी. ध्यानी, प्रो० एन.एस. भंडारी, प्रो० एन.के. जोशी, प्रो० सुरेखा डंगवाल, निदेशक उच्च शिक्षा, डाॅ० कुमकुम रौतेला, महानिदेशक, स्वास्थ्य, डाॅ० प्रीती बहुगुणा, राज्य नोडल अधिकारी वैक्सीनेशन एन०सी०सी० महानिदेशक, कर्नल रमन अरोरा, कर्नल पंकज शर्मा, आई०जी० पुलिस अमित सिन्हा राज्य नोडल अधिकारी वैक्सीनेशन, समस्त राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य, एन०सी०सी० एवं एन०एस०एस० के नोडल अधिकारी, एडुसैट के प्रभारी अधिकारी डाॅ० विनोद कुमार, रूसा प्रभारी, डाॅ० ए.एस. उनियाल, सहायक निदेशक डाॅ० डी.सी. गोस्वामी एवं डाॅ० दीपक पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.
error: Content is protected !!