समाज में नई पहचान बनाने वाली नैनीताल जनपद की अंजू बिष्ट को नेशनल वूमेन लीडरशिप अवार्ड से नवाज़ा गया
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, 27 जनवरी, 2020(सोमवार)। 26 जनवरी 2020, रविवार को वेस्टन कोलकाता में नेशनल लीडरशिप अवार्ड, “नेशनल वूमेन लीडरशिप अवार्ड” का आयोजन किया गया। उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद से अंजू बिष्ट को सम्मान के लिए चुना गया। अपने संघर्ष के बलबूते समाज में नई पहचान बनाने वाली अंजू बिष्ट को इंडिया वर्ल्ड वाइड की विनर स्वाति मुखर्जी ने वूमेन लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया। अंजू बिष्ट की इस कामयाबी पर प्रदेश एवं देश-वासियों ने उन्हें शुभकामनायें एवं बधाई प्रेषित की तथा हर तरफ उनकी प्रशंसा हो रही है।
इस अवार्ड के लिए मुख्य रूप से उन संघर्षशील एवं मेहनतकश महिलाओं को चुना गया है जिन्होंने अपनी अथक मेहनत व संघर्ष के बलबूते समाज में नई पहचान बनाकर, महिलाओं को एक नयी उम्मीद की राह दिखाई है। अपने संघर्ष के बलबूते समाज में नई पहचान बनाने के साथ ही घर व परिवार दोनों कार्य क्षेत्र में सफल नेतृत्व के आधार पर अहम भूमिका निभाने वाली महिलाओं में से एक अंजू बिष्ट, समाज में उन महिलाओं के लिए मिसाल बन गई है जो स्वयं को असहाय समझती हैं।
[box type=”shadow” ]
“नेशनल वूमेन लीडरशिप अवार्ड प्राप्त करने वाली अंजू बिष्ट ने बताया कि अवार्ड पाकर उनमें नया आत्मविश्वास जागा है। इसी आत्मविश्वास को बढ़ाकर उन्होंने असहाय महिलाओं को समाज और घर में बराबरी का दर्जा दिलाने की हिम्मत जगाई है। उन्होंने अपील की कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए घर, समाज, राजनीति हर तरह के कार्य क्षेत्र में छूट देनी की जरूरत है। इसके बाद ही सशक्त समाज की कल्पना की जा सकती है।”
“It is a proud moment for me that I am a part of this awesome National Leadership Awards ceremony 26 January 2020 in the Westin Kolkata, West Bengal and also nominated me for this award for working in the field of woman’s empowerment. I heartily thank to all my supporters who appreciated me every time. It is really heart touching and proud moment for me. Special thanks to my mother, my dear husband, Mr. Yogendra Singh Bisht, and my ideal Kanchan Bhandari, who taught me by holding my finger, supported me on every situation, every time, and also Mr. Sanjeev Pant sir.” …….. Anju Bisht [/box]
[box type=”shadow” ]”आकाश ज्ञान वाटिका, न्यूज़ पोर्टल के सम्पादक, घनश्याम चन्द्र जोशी एवं आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति की अध्यक्षा, श्रीमती निर्मला जोशी एवं उनकी पूरी टीम की ओर से [highlight]नेशनल वूमेन लीडरशिप अवार्ड[/highlight] प्राप्त करने वाली [highlight]अंजू बिष्ट[/highlight] को उनकी इस कामयाबी पर हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई।“[/box]