“नर सेवा, नारायण सेवा। सर्वदा शक्तिशाली।” का नारा निरन्तर बुलंद करते आ रहे हैं, विजय कुमार मिश्रा और उनकी टीम
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 20 मई, 2020, देहरादून। “नर सेवा, नारायण सेवा। सर्वदा शक्तिशाली।” का नारा निरन्तर बुलंद करते आ रहे, एक कर्मठ समाजसेवी, जो समाज को अपना परिवार मानते हैं, विजय कुमार मिश्रा और उनकी टीम।
[box type=”shadow” ]
[/box]
वैसे तो यह टीम काफी लम्बे समय से समाज सेवा के कार्य करते आ रही है लेकिन कोविड-19 संक्रमण की इस भयावह महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान विजय कुमार मिश्रा और उनकी टीम द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्य नितांत सराहनीय हैं। मार्केट, सब्जी मंडी, बस स्टैण्ड हो या फिर रेलवे स्टेशन, हर जगह पहुँचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना एवं जन-जागरण का कार्य करना तो मानो इस टीम ने अपने दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है। सब्जी मंडियों एवं दुकानों में पर्चे चिपकाकर एवं जमीन पर दो गज की दूरी पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु लोगों जागरुक करते रहते हैं। जरुरत पड़ने पर पुलिस प्रशासन आदि से समन्वय बनाकर जरूरतमंदों को हर सम्भव राहत पहुँचाने का कार्य करते हैं।
[box type=”shadow” ]जरुरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराते हुए:
“हमारी टीम को जरुरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु, भोजन की तत्काल आवश्कता थी, छोटे भाई कमल बिजल्वाड ने तुरंत उपलब्ध कराया।” ………………..विजय कुमार मिश्रा[/box]
[box type=”shadow” ]
“11 बजे रात्रि को श्री कमल बिजलवान द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पुणे में आईटी सेक्टर में नौकरी करने वाले 12 लोग अपनी गाड़ी द्वारा देहरादून पहुँचे, जहाँ से उन्हें आगे उत्तरकाशी जाने के लिए साधन नहीं मिला और वह पैदल ही आशारोड़ी से रायपुर के लिए चल दिए। जब हमारी टीम को यह सुचना मिली तो हमारी टीम ने पुलिस की सहायता से तुरंत कार्रवाई करते हुए, उनके लिए भोजन और गाड़ी की व्यवस्था कराकर उन्हें रायपुर स्टेडियम तक सुरक्षित पहुँचाया तथा दूसरे दिन प्रातः 3 गाड़ियों के माध्यम से उन्हें उनके घर के लिए रवाना किया गया। नेहरू कॉलोनी पुलिस और मेरे सभी सहयोगी भाइयों को तहे दिल से धन्यवाद।”………….. विजय कुमार मिश्रा
https://www.facebook.com/montu999/videos/pcb.2721844861377056/2721844768043732/?type=2&theater
[/box]