वि.ख. बेतलाघाट के खलाड गाँव में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर – रा.उ.मा.वि. खलाड को उच्चीकृत किये जाने की रखी गई माँग
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 दिसम्बर 2020, बृहस्पतिवार, भीमताल/नैनीताल (सूचना)। विगत दिनों खलाड गाँव में जिलाधिकारी श्री सविन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रवासियों द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलाड को इण्टर काॅलेज के रूप में उच्चीकृत किये जाने की माँग की गई थी। इस माँग को गम्भीरता से लेते हुए तथा बच्चों की शिक्षा के दृष्टिगत श्री सविन बंसल ने विद्यालय के उच्चीकरण किये जाने के लिए सचिव विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड शासन को पत्र प्रेषित किया है।
शासन को भेजे गये पत्र में जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कहा है कि जिले के दूरस्थ विकास खण्ड बेतलाघाट के खलाड गाँव में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर तथा चैपाल में लोगों द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलाड के उच्चीकृत किये जाने की माँग रखी है जो कि उचित एवं आवश्यक है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि वर्ष 2006 में ग्रामसभा खलाड में स्थित राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को उच्चीकृत किया गया था जिसमें पांग, तडी, फडीका व खलाड गाँवों के 70 विद्यार्थी अध्ययनरत् है किन्तु 10वीं कक्षा के बाद इन बच्चों को इण्टरमीडिएट की शिक्षा हेतु अन्य विद्यालयों राजकीय इण्टर काॅलेज सिमलखा दूरी 7 किमी राजकीय इण्टर काॅलेज रिखोली दूरी 10 किमी, राजकीय इण्टर काॅलेज ऊॅचाकोट दूरी 15 किमी जाना पड़ता है जिसके लिए इन क्षेत्रों के विद्यार्थियों को दुर्गम एवं असुरक्षित रास्ते से गुजरना होता है विषेशकर बालिकाओं पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
सचिव विद्यालयी शिक्षा को प्रेषित पत्र में जिलाधिकारी ने उल्लेख किया है कि विद्यालय के उच्चीकरण का प्रस्ताव मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल द्वारा पूर्व में निदेशक माध्यमिक शिक्षा को प्रेषित किया गया है। विद्यालय के उच्चीकरण हेतु प्रेषित पत्र में पुरजोर संस्तुति करते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि खलाड की विषम भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए यहाँ अध्ययनरत् बालक-बालिकाओं के हितो के दृष्टिगत राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खलाड का उच्चीकरण किया जाना युक्तिसंगत एवं उचित होने के साथ-साथ अनिवार्य भी है। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल की सकारात्मक पहल से दुर्गम इलाको के वाशिदों में लोगों आशा की किरण जगी है।