मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण में कार्मिकों के आवास निर्माण के लिए 4 करोड़ 59 लाख की मंजूरी दी
आकाश ज्ञान वाटिका, १३ जनवरी २०२१, बुधवार, देहरादून, (सू.ब्यूरो )। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कर्मचारी-अधिकारियों के आवासीय व्यवस्थाओं को विकसित करने के लिए 4.59 करोड़ रूपये की स्वीकृति दे दी है। इसके लिए ब्रिडकुल को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। पहले साल में स्वीकृत राशि के सापेक्ष करीब 40 फीसदी यानि 1.83 करोड़ रूपये की राशि जारी करने पर सहमति दे दी है।
गैरसैंण विकास परिषद के लिए 1.50 करोड़ जारी :
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आवास विभाग के तहत गैरसैंण विकास परिषद के तहत विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण के लिए 3 करोड़ रूपये के प्राविधान के सापेक्ष 1.50 करोड़ रूपये अवमुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
मुनि की रेती स्कूल का नाम परिवर्तन :
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी गढ़वाल जिले के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक स्कूल मुनि की रेती का नाम परिवर्तित कर स्वामी शिवानंद मैमोरियल राजकीय प्राथमिक स्कूल करने की सहमति दी है।
एडुसैट प्रोजेक्ट के लिए 6 पदों के सृजन पर सहमति :
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर वित्त मंत्री एडुसैट परियोजना के लिए 10 पदों के प्रस्ताव में से 6 पदों के सृजन करने पर सहमति दे दी है।
धरासू थाने में आवासीय भवनों के निर्माण पर सहमति :
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी में पुलिस थाना धरासू में टाइप दो के 4 और टाईप तीन के दो आवासीय भवनों के निर्माण पर सहमति दे दी है।
इंडिया रिजर्व वाहिनी का प्रशासकीय भवन बनेगा :
मुख्यमंत्री ने इंडिया रिजर्व वाहिनी द्वतीय के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत धनराशि में से अवशेष धनराशि 2.73 करोड़ रूपये जारी करने की मंजूरी दे दी है।
जिला योजना में स्वीकृति : जिला योजना के लिए प्राविधानित धनराशि 665.50 करोड़ रूपये के सापेक्ष 550 करोड़ रूपये जारी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के प्रस्ताव पर 50 करोड़ रूपये की धनराशि जिलाधिकारियों के निवर्तन पर रखे जाने पर सहमति दी है।
स्वतंत्रता सेनानी की पौत्री को विवाह के लिए मिलेगा अनुदान : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पौत्री-नातिन को विवाह के लिए अनुदान दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है। रुद्रप्रयाग, पौड़ी और यूएसनगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्री-नातिन के विवाह के लिए प्रत्येक को 50 हजार रुपए (कुल 1.50 लाख रुपए) निर्गत की जाएगी।
आर्या और गैरोला को राष्ट्रपति सुधार सेवा पदक :
गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर कारागार कर्मियों को दिए जाने वाले राष्ट्रपति सुधार सेवा पदक के लिए मुख्यमंत्री ने कारागार अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार आर्या और चीफ फार्मासिस्ट कारागार हरिद्वार राकेश चंद्र गैरोला को नामांकित किए जाने पर सहमति दी है।
देहरादून नगर निगम वार्ड 99 व 68 में पाइप लाइन बिछेगी : मुख्यमंत्री ने डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत सीएम घोषणा के क्रम में देहरादून नगर निगम के वार्ड संख्या 99 व 68 के विभिन्न मोहल्लों में पाईप लाइन बिछाने का कार्य करने के लिए वित्त विभाग के प्रस्ताव के अनुसार 1.98 करोड़ रूपये की स्वीकृति के सापेक्ष 1 करोड़ रूपये की राशि जारी करने पर सहमति दी है।
घनसाली नगर पंचायत का भवन बनेगा : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार घनसाली नगर पंचायत भवन के निर्माण के लिए 1.19 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है।
नगर पंचायत लोहाघाट में शिव मंदिर पार्क का निर्माण होगा : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर पंचायत लोहाघाट के तहत शिव मंदिर पार्क के निर्माण के लिए 44.60 लाख रूपये की स्वीकृति के सापेक्ष 40 फीसदी राशि यानि 17.84 लाख रूपये की राशि अवमुक्त करने पर सहमति दी है।
चार नगर पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना की स्वीकृति : मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत द्वाराहाट में परियोजना के लिए 84.12 लाख रूपये की प्रशासकीय व वित्तीय सवीकृति के साथ ही केंद्रांश की पहली किश्त 16.23 लाख रूपये अवमुक्त करने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री के रूप में स्वीकृत दे दी है। लंबगाँव नगर पंचायत की परियोजना के लिए 92.46 लाख रूपये की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति के साथ केंद्रांश की पहली किश्त 16.18 लाख रूपये जारी करने की सहमति दी है। नंदप्रयाग नगर पंचायत के लिए 94.14 लाख रूपये की स्वीकृति के साथ 16.47 लाख रूपये की राशि जारी करने पर सहमति दी है। नगर पंचायत गजा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए 85.31 लाख रूपये की स्वीकृति के साथ केंद्रांश की पहली किश्त 14.92 लाख रूपये की राशि जारी करने का अनुमोदन किया गया है।
श्री बदरीधाम में जियोटैगिंग : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को जियोटैगिंग व टापोग्राफिकल सर्वेक्षण कार्य के लिए 24.46 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। साथ ही इतनी ही राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है।