मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के चलते 21 लोगों का किया गया चालान
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 9 जुलाई, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी देहरादून डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा कोरोनेशन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल और आस-पास सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 21 व्यक्तियों का चालान किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क पहनने के बारें में बताया।
उन्होंने कोरोनेशन अस्पताल के स्टाफ को निर्देशित किया कि चिकित्सालयों में आने वाले व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने एवं अनिवार्यतः मास्क पहनने को कहें। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी ने कोरोनेशन अस्पताल के स्टाॅफ की उपस्थिति का भी निरीक्षण किया तथा विभिन्न रोगियों का किस तरह से उपचार किया जा रहा है इसका भी अवलोकन किया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन के साथ नायब तहसीलदार जसपाल राणा भी उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबर के लिए,
यहाँ क्लिक करे: https://akashgyanvatika.com/the-way-people-in-the-market-are-wearing-masks-in-doon-the-challenge-of-corona-infection-can-increase-manifold/