घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में फिर हुआ इजाफा, जानिए नई कीमत
आकाश ज्ञान वाटिका, 4 फ़रवरी 2021, गुरूवार। हाल के कुछ माह में महंगाई दर में काफी अधिक वृद्धि देखने को मिली है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू गैस के दामों में एक बार फिर इजाफा हो गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक आज, 4 फरवरी से उपभोक्ताओं को 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। इस बार 25 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए हैं। इसके लिए दिल्ली में 719 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 745.50 रुपये प्रति सिलेंडर, मुंबई में 710 और चेन्नई में 735 रुपये प्रति सिलेंडर देना होगा।
हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं। इस बार एक फरवरी को व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन घरेलू गैस के दामों में बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन आज इसके दाम भी दाम छह रुपये प्रति सिलिंडर घट गए हैं।
19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक सिलिंडर की नई कीमत(प्रति सिलिंडर): दिल्ली 1533 रुपये, कोलकत्ता 1598.50 रुपये, मुंबई 1482.50 रुपये, चेन्नई 1649.00 रुपये
1 फरवरी को कीमत(प्रति सिलिंडर): दिल्ली 1539 रुपये, कोलकत्ता 1604 रुपये, मुंबई 1488 रुपये, चेन्नई 1654.50 रुपये
14 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 1 जनवरी, 2021: दिल्ली 694 रुपये, कोलकत्ता 720.50 रुपये, मुंबई 694 रुपये, चेन्नई 710 रुपये