लोक निर्माण विभाग के पास बजट की कमी नहीं : सचिव, लोकनिर्माण विभाग आरके सुधांशु
- लोक निर्माण विभाग के पास बजट की कमी नहीं।
- आरोप लगता है कि पैसों के कारण सड़कों का निर्माण नहीं हो रहा है।
- डोइवाला विधान सभा में कार्य प्रगति पर, जो कार्य अधुरा है उसे जल्दी पुरा किया जाए।
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 20 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके सुधांशु ने विभागीय प्रमुख हरिओम शर्मा के साथ शनिवार को देहरादून, रानी पोखरी, डोईवाला, शिमला बाईपास, हरबर्टपुर आदि क्षेत्रों में लोकनिर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने हाल में निर्मित पुलों और सड़कों की गुणवत्ता परखने के साथ ही कई मसलों पर जवाब तबल भी किया। मसलन किस सड़क का निर्माण कार्य कब तक पूरा होना था और यदि पूरी नहीं हुआ तो इसके क्या कारण हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण सचिव ने थानो, रानी पोखरी और डोईवाला क्षेत्र में एक-एक सड़क के निर्माण कार्यों की जानकारी संबंधित अधिशासी अभियंता से ली। उन्होंने बताया कि डोइवाला विधान सभा मे कार्य प्रगति पर है और जो कार्य अधुरा है उसे जल्द पुरा किया जाए। सचिव ने बताया कि लोनिवि के पास बजट की कमी नहीं है। इसके बावजूद आरोप लगता है कि पैसों के कारण सड़कों का निर्माण नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन्हीं आरोपों के मद्देनजर उन्होंने सड़कों का निरीक्षण शुरू किया है। शनिवार के निरीक्षण के बारे में उन्होंने कहा कि मालदेवता से सहस्त्रधारा और भोगपुर मार्ग का निर्माण कार्य जून तक पूरा हो जाना चाहिए था। परंतु अभी काफी काम बचा हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके कई कारण हो सकते हैं।