Breaking News :
>>निकाय चुनाव-  भाजपा और कांग्रेस में उभरे असंतोष और भड़की बगावत का लाभ उठाने की ताक में निर्दलीय >>निकाय चुनाव- दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं में भारी उत्साह, युवाओं से लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग भी पूरे जोश में मतदान केंद्रों पर पहुंचे>>मेरे माता-पिता कलाकार, मैं अभिनेता, और मेरी पत्नी अदाकारा, हमारी विरासत है रचनात्मक- अभिषेक बच्चन>>सीएम धामी ने दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित>>उत्तराखंड सरकार लागू करने जा रही “यूनिफॉर्म सिविल कोड”>>विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड केन्द्रित फ्रेमवर्क तैयार करे राज्य- मुख्य सचिव>>निकाय चुनाव 2025- 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला >>बागवानों को अच्छे रंग और आकार के सेब उगाने के लिए सरकार करेगी लाखों की मदद>>महाकुंभ में हुई योगी सरकार की कैबिनट बैठक, सीएम ने मंत्रिमंडल के साथ संगम में लगायी डुबकी >>हर पदक विजेता के नाम पर लगेगा पौधा – रेखा आर्या>>राष्ट्रपति भवन परिसर में बने अमृत उद्यान को दो फरवरी से आम नागरिकों के लिए खोला जाएगा>>युवक ने नशीली ड्रिंक पिलाकर दोस्त से किया दुष्कर्म, केस दर्ज>>राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की ओटीटी रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म  >>विमानन कंपनी गो फर्स्ट को अपनी संपत्ति बेचकर चुकाना होगा कर्ज, एनसीएलटी ने दिया आदेश>>राष्ट्रीय खेल- स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें>>क्या आपके बाल भी कम उम्र में हो रहे हैं सफेद, तो इन घरेलू नुस्खों की मदद से बालों को जड़ से बनाएं काला >>मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति की पाँचवीं बैठक हुई सम्पन्न>>आईटीडीए ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए मॉक ड्रिल का किया आयोजन>>पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से फिल्म विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने की भेंट>>प्रभारी मंत्री सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने निकाय चुनाव में झौंकी ताकत
उत्तराखण्डताज़ा खबरें

लॉकडाउन के दौरान शहरवासियों को राशन समेत रोजमर्रा की जरूरत की अन्य वस्तुओं के लिए पुलिस ने जिले के विभिन्न 18 थाना क्षेत्रों में करीब 670 दुकानों को किया है चिह्नित

आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, २५ मार्च, २०२०, बुधवार (जि.सू.का.)। कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु मा० प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा 24 मार्च रात्रि 12 बजे से सम्पूर्ण देश को 21 दिन के लिए लाॅक डाउन घोषित किया गया है। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद में लाॅक डाउन  के दौरान आवश्यक सेवाएं यथा डीजल, पैट्रोल, गैस, खाद्य सामग्री, सब्जी, फल के अलावा दवा तथ पशुओं के चारे आदि की आपूर्ति सुचारू रखने हेतु सम्बन्धित सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों को लाॅक डाउन के प्रतिबन्ध  से व्यवधान रहित रखा गया है। उन्होंने बताया खाद्य सामग्री, फल सब्जी की दुकानें प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक एवं पैट्रोल पम्प एवं दवा की दुकानें, क्लीनिक एवं स्वास्थ्य सेवायें सम्पूर्ण दिवस खुली रहेंगी। उन्होंने खाद्य वस्तुओं के क्रय-विक्रय निर्धारित समय पर  करने तथा सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का परिपालन करते हुए करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें निर्धारित समय पर ही खुलेंगी। जिलाधिकारी ने पुलिस, राजस्व, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने समस्त प्रिन्ट/इलैक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे अपने स्तर से आमजनमानस को कोरोना वायरस के संक्रमण की गम्भीरता को समझाते हुए सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने एवं अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलने हेतु जागरूक करें। जिलाधिकारी ने बताया कि लाॅक डाउन के दौरान समस्त पैट्रोल डीजल पम्प प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे तथा आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति से जुड़े खाद्य पदार्थों का परिवहन कर रहे वाहन को लाॅक डाउन के प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे। उन्होंने आवश्यक कार्यों के सम्पादन में तैनात कार्मिकों, उपभोक्ताओं को एडवाइजरी के अनुसार पर्याप्त सोशल, डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) बनाये रखने एवं सतर्कता  बरतने के निर्देश दिये, साथ ही कोरोना महामारी के दृष्टिगत समय-समय पर जारी एडवायजरी व लाॅक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिये।
देहरादून जनपद में दून मेडिकल कालेज के आयसोलेशन वार्ड में उपचाररत कोरोना वायरस से संक्रमित ट्रैनी आईएफएस अधिकारी के स्वास्थ्य मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आने के फलस्वरूप जनपद में मात्र तीन संक्रमित व्यक्ति उपचाररत हैं।
लाॅक डाउन के मद्देनजर नगर पालिका परिषद हरर्बटपुर में जो व्यक्ति बेघर हैं तथा फुटपाथ पर रहते हैं उनको गुरूद्वारे के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में सब्जी, मण्डियों, दवा की दुकानों, किराने की दुकानों, एटीएम, बैंक, विद्युत, पेयजल के कार्यालय जहां खरीदारी व धन का आदान-प्रदान होता है ऐसे स्थानों के बाहर एक-एक मीटर की दूरी पर चूने के सफेद निशान लगवाना सुनिश्चित करनें के निर्देश दिये ताकि प्रत्येक व्यक्ति उचित दूरी पर खड़े होकर कोरोना वायरस से संक्रमित न हों साथ ही इन स्थानों के आस-पास ब्लीचिंग व सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल का छिड़काव करने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो खाना बनाने में सक्षम नही हैं इनके लिए श्री गणेश कण्डवाल अभिहित अधिकारी मो0न0 9412052143 तथा ऐसे विद्यार्थी जिनके पास खाना बनाने की सुविधा उपलब्ध नही है वे सुश्री सानिया पंत उप नगर आयुक्त नगर निगम मो0न0 9411338683 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ऐसे व्यक्ति उक्त नोडल अधिकारियो के नम्बर के अतिरिक्त पुलिस कन्ट्रोलरूम के नम्बर 0135-2722100 पर भी आवश्यक सूचना दे सकते हैं।  ऐसे पशुपालक जिन्हें पशुओं हेतु भूसा/चारा की आवश्यकता है इस विषयक समस्याओं के निराकरण हेतु डाॅ० एस.बी. पाण्डे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी देहरादून मो0न0 9412108130 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। औषधि एवं फार्मासुटिकल्स व ऐसे उत्पादन ईकाइयां जिनमें Continuous Process अपरिहार्य है में तैनात अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिकों तथा सुरक्षा कर्मियों को पास निर्गत करने हेतु श्री लोकजीत सिंह सम्पर्क सूत्र पुलिस कन्ट्रोल-0135-2722100 तथा वाट्सएप्प न0 9756188600 तथा वाट्सएप्प न0 7534826066 को अधिकृत किया गया है। पास हेतु आवेदन की सुविधा dehradun.gov.in/dehradun.nic.in वेबसाईट पर उपलब्ध है।
प्रातः 7 बजे से पूर्वान्ह 10 बजे तक आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित दुकानें पूर्व की भांति खुली रहेंगी। इसके पश्चात  प्रातः 10 बजे सांय 5 बजे तक रोजमर्रा की वस्तुओं की होम डिलिवरी की बुकिंग हेतु सम्बन्धित आपूर्तिकर्ता/दुकानदार का दूरभाष न0 जिला प्रशासन की बसाईट dehradun.gov.in/dehradun.nic.in   से प्राप्त की जा सकती। उक्त आपूर्तिकर्ता को सांय 6 बजे तक आवागमन में छूट रहेगी। उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा की गयी पहल के अनुसार देहरादून में लॉकडाउन के दौरान शहरवासियों को राशन समेत रोजमर्रा की जरूरत की अन्य वस्तुओं के लिए पुलिस ने जिले के विभिन्न 18 थाना क्षेत्रों में करीब 670 दुकानों को चिह्नित किया है। बुकिंग कराने के उपरान्त सम्बन्धित आपूर्तिकर्ता अपरान्ह 3 बजे के पश्चात आवेदक के घर के प्रवेश द्वारा पर आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। ज्ञातव्य है कि इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए देहरादून पुलिस द्वारा यह सूची सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी है।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से निपटने हेतु आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत जनपद देहरादून में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अधीन पूर्व गठित आईआरएस की तर्ज पर कोविड-19 रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार हेतु नियुक्त चिकित्सकों के प्रवास के  लिए होटल द्रोण के सभी कक्षों को अधिकृत किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा लाॅक डाउन की अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु रोस्टरवार एव समयसारणी के अनुसार विभिन्न कार्मिकों को तैनात करने हेतु उत्तराखण्ड पावर कोरोपोरशन को निर्देशित किया है। जिला प्रशासन की टीम द्वारा डोईवाला में 9 खाद्य सामग्री की दुकानें का निरीक्षण किया गया। चकराता-कालसी व साहिया में बैंक, खाद्य सामग्री की दुकाने निर्धारित समयानुसार खुली रही तथा निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन की टीम द्वारा दिन में दो बार मुनादी करवाकर सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करने हेतु आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है। ऋषिकेश में संयुक्त टीम के निरीक्षण के दौरान 23 खाद्य एवं फल सब्जी की दुकानों निर्धारित समयानुसार खुली रही। विकासनगर में निर्धारित अवधि में 7 खाद्य सामग्री की दुकानें खुली रहीं तथा 6 दवा की दुकाने पूर्ण अवधि के लिए खुली रही। मसूरी में विभिन्न फल, सब्जी एवं खाद्य सामग्री की दुकानें निर्धारित समयानुसार खुली रही एवं प्रयाप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध रही। जिलाधिकारी ने जनपद में समस्त तहसीलों के अन्तर्गत विभिन्न स्थान यथा सब्जी मण्डियों, दवा की दुकानों, किराने की दुकानों, एटीएम, बैंक के कांउटर, बिजली व पानी के दफ्तर में सेनिटाइजेशन का कार्य करने तथां लाॅक डाउन की अवधि में दिये गये आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!